मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए सोमवार को विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों में छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग हुई। विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने के उपरांत काउंसिलिंग के लिए 12, 14 व 15 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। काउंसिलिंग के दूसरे दिन सोमवार को विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों में छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही।
काउंसिलिंग के दौरान छात्रों से दो प्रति में सभी कागजात का छायाप्रति मांगा गया है। जानकारी के अभाव में बहुत सारे छात्र-छात्राएं छायाप्रति नहीं ले गए थे। वहीं नॉर्थ कैंपस के आसपास फोटो स्टेट की दुकान नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राओं को छायाप्रति के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी।
मनोविज्ञान विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डा एमआई रहमान एवं गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डा रीता सिंह ने बताया कि छात्रों द्वारा ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र का मिलान काउंसिलिंग के दौरान सभी मूल प्रमाण पत्रों की जांच कर की जा रही है। गृहविज्ञान विभाग में अधिक भीड़ को देखते हुए छात्राओं को कतारबद्ध खड़ा कर आवेदन लिया गया।
बीएनएमयू प्रति कुलपति प्रो डा फारुक अली ने बताया कि मंगलवार को काउंसिलिंग की तिथि बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर के गैर प्रायोगिक विषयों का रिजल्ट जल्द प्रकाशित किया जाएगा।