मुजफ्फरपुर : महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर 5 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो द्वारा मुज़फ़्फ़रपुर के लंगट सिंह महाविद्यालय में महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर 5 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर संध्या 5 बजे तक रहेगा।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ 14 अक्टूबर संध्या 5 बजे लंगट सिंह महाविद्यालय के कैंपस में किया जाएगा।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री, सुरेश कुमार शर्मा होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में बी. आर. ए. बिहार विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. आर. के. मंडल, त्रिहुत प्रमंडल के आयुक्त  पंकज कुमार, जिलाधिकारी मुज़फ़्फ़रपुर  आलोक रंजन घोष, प्राचार्य, लंगट सिंह महाविद्यालय, मुज़फ़्फ़रपुर, डॉ. ओ. पी. राय, सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। 

महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर आयोजित किये जाने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांधी जी के संदेशों और आदर्शों जैसे – स्वछता, खादी, श्रमदान, स्वालंबन, स्वदेशी, सत्याग्रह, सत-अहिंसा को आमजनों तक ले जाना है।

इस पांच दिवसीय अभियान के दौरान चित्र प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी, गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रांकन, वाद-विवाद एवं प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, वृक्षारोपण समेत अन्य कार्यकर्मों का आयोजन किया जायेगा।  साथ ही भारत सरकार एवं बिहार सरकार के विभिन्न विभागों का स्टोल होगा जहां सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर पत्र सूचना ब्यूरो (पी.आई.बी) सह लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो, पटना, के अपरमहानिदेशक, एस.के. मालवीय (आई आई एस), दूरदर्शन न्यूज़ सह लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो, पटना, के निदेशक,  विजय कुमार (आई आई एस), क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सीतामढ़ी,  जावेद अंसारी (आई आई एस), दूरदर्शन न्यूज़ के स्थानीय संवादाता संतोष कुमार के अलावा भारत सरकार के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहेंगे।


Spread the news
Sark International School