दरभंगा/बिहार : बेनीपुर अनुमंडल में बढ़ते मानवाधिकार हनन को लेकर मानवाधिकार इमरजेंसी सोशल हेल्पलाइन के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से काली कांत मिश्रा के पुत्र रंजीत मिश्रा को प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में हो रहे मानवाधिकार हनन के रोकथाम को लेकर अनुमंडल अध्यक्ष सामाजिक सुरक्षा पद पर मनोनीत किया गया। साथ में विभिन्न पहलुओं की शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त अनुमंडल अध्यक्ष रंजीत मिश्रा ने वचन दिया कि आखरी सांस तक मानव हित में कार्य करूंगा।
बैठक में प्रदेश सलाहकार पप्पू यादव प्रदेश प्रधान महासचिव शंकर कुमार सिंह प्रदेश सचिव संतोष सिंह यादव अनुमंडल सचिव सदर अभिजीत झा एवं केशव झा मौजूद थे।