दरभंगा : कई योजनाओं का हुआ औचक निरीक्षण, डीएम ने कहा जाँच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

Sark International School
Spread the news

मिथलेश कुमार की रिपोर्ट

दरभंगा/बिहार : बिहार सरकार की चल रही कई योजनाओं का आज औचक निरीक्षण हुआ। जिले के सभी प्रखण्डों में संचालित स्कूलो, आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, पी.डी.एस. दुकानों आदि का आज एक साथ जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों द्वारा जाँच कराया गया। जाँच हेतु प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारियों के द्वारा जाँच प्रतिवेदन समर्पित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने गोपनीय प्रभारी को जाँच प्रतिवेदन का अध्ययन कर समेकित रिपोर्ट तैयार करने का निदेश दिया है। जाँच पदाधिकारी के अनुशंसा के आलोक में दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों को प्रखण्ड क्षेत्रों में भ्रमण कर वहाँ संचालित विद्यालयों, आँगनवाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, पी.डी.एस. दुकानों आदि का औचक निरीक्षण करने का निदेश दिया गया था।

इसमें परीक्ष्यमान उप समाहर्ता गोविन्द्र कुमार को बहादुरपुर प्रखण्ड का खैरा पंचायत, हर्ष प्रिय को हनुमाननगर प्रखण्ड का पटोरी पंचायत, रवि कुमार आर्य को बहेड़ी प्रखण्ड के हावीडीह दक्षिणी, टोनी कुमारी को हायाघाट प्रखण्ड का चंदनपट्टी, पुष्पिता झा को केवटी प्रखण्ड का कोयलास्थान, कंचन झा को सिंहवाड़ा प्रखण्ड के विरदीपुर, अभिषेक रंजन को जाले प्रखण्ड का कमतौल पंचायत, संस्कार रंजन को मनीगाछी प्रखण्ड का ब्रह्मपुरा, गौरव शंकर को तारडीह प्रखण्ड का राजा खरवार, जिला प्रबंधक एस.एफ.सी. अभिनव भाष्कर को बेनीपुर प्रखण्ड के तरौनी पंचायत, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बिरौल राम दुलार को बिरौल प्रखण्ड के पड़री, डी.पी.ओ. संजय देव कन्हैयाजी को अलीनगर प्रखण्ड का गरौल पंचायत, डी.पी.ओ. रामाश्रय प्रसाद को गौड़ाबौराम प्रखण्ड का आधारपुर पंचायत, जिला कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार को किरतपुर प्रखण्ड का झगरूआ पंचायत, पी.डी.आत्मा शकील अख्तर को कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड का गौठानी, जिला योजना पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद को घनश्यामपुर प्रखण्ड का पाली एवं भविष्य निधि पदाधिकारी रमेश सुमन को कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड का इटहर पंचायत में जाँच हेतु भेजा गया था।


Spread the news
Sark International School