दरभंगा/बिहार : बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टियों में से एक काँग्रेस पार्टी की नींद देर से ही सही लेकिन खुल गई।
इंटर कॉलेजों व स्कूलों की सम्बद्धता बिहार सरकार द्वारा समाप्त किये जाने को लेकर आज जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने राज्य के 626 कॉलेजों व स्कूलों की संबद्धता समाप्त किये जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सरकार अपने इस आदेश को वापस ले नहीं तो जिला कांग्रेस लाखों छात्रों व हजारों वित्तरहित शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए सड़को पर उतर कर सरकार के खिलाफ अन्दोलन करने पर विवश हो जायेगी।
वहीं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. असलम ने कहा कि जब से डबल इंजन की सरकार हुई है तब ही से मुख्यमंत्री इस तरह का निर्णय ले रहे हैं। जैसे अपने पैरों पर अपनी ही कुल्हाड़ी चला रहे हैं।
बैठक को उदित नारायण चौधरी, दयानंद पासवान, जयंत झा, पंकज चौधरी, कन्हैया झा, दिनेश गंगनानी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूनम झा व जिला महासचिव सुशील कुमार सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।