सुपौल : पुलिसिया लाठी चार्ज के शिकार लोगों से मिलने छातापुर पहुँच रहे हैं मंत्री मदन सहनी

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : विगत दिनों छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल चौक के चुन्नी मोड़ के समीप मल्लाह बस्ती में छातापुर थाना पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई, छातापुर पुलिस के लिए अब बड़ी मुसीबत बन गई है, मामला को संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार कारवाई के मुड में दिख रही है । मामले को लेकर बिहार सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी रविवार को छातापुर पहूंच रहे हैं जहां वे उक्त बस्ती में जाकर पुलिसिया जूर्म के शिकार हुए पीड़ित परिवारों से मिलेंगे ।

उक्त जानकारी जीवछपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार मुखिया ने दी है । उन्होंने बताया कि मंत्री श्री सहनी अपराह्न एक बजे बस्ती में पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद सीधे मधेपुरा स्थित अस्पताल में भर्ती जख्मियों से मिलने जायेंगे, जहां पुलिस के लाठीचार्ज में जख्मी हुए लोगों का उपचार चल रहा है ।

मंत्री के साथ मल्लाह जाति के कई बड़े नेता व प्रतिनिधि भी साथ रहेंगे, उन्होंने  बताया कि विजया दशमी जैसे महान पर्व पर गरीब और निहत्थे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर अपराधियों जैसा व्यवहार किया, इस घटना को समाज के लोगों ने गंभीरता से लिया है और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के साथ हरसंभव मदद किया जाएगा।


Spread the news