मधेपुरा : नहाने के दौरान पानी में डूबकर बालक की मौत

Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थानान्तर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड 08 निवासी चन्दकिशोर राम का 13 वर्षीय एकलौता पुत्र श्रवण कुमार की शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे कुस्थनी धार में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई। बच्चे को डूबते हुए आसपास में स्नान कर रहे लोगों ने देखा। आनन फानन में बालक को किसी तरह से पानी से निकाला, लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद भी बालक को नहीं बचाया जा सका। तबतक बालक की मौत हो चुकी थी। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।

 प्राप्त जानकारी अनुसार मृत बालक के माता पिताजी बीते गुरुवार को किसी घरेलू काम से बालक के ननिहाल पूर्णियां जिले के कांप गांव गए थे।

इधर घटना की सूचना मिलने पर एसआई बिरेन्द्र कुमार, एएसआई केडी यादव अपने दलबल के साथ पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया,  तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया। मौके पर वार्ड सदस्य रंजन सिंह, मुखिया रितेश कुमार सिंह, सरपंच मुकेश कुमार सिंह, भाजपा नेता गणगण चौधरी, परमानन्द ऋषिदेव सहित अन्य ग्रामीण बालक के परिजनों को सांत्वना देते हुए ढाढस बंधाया। लोगों ने कहा कि मौसमी आपदा के कारण हुई मूसलाधार बारिश से धार में पानी लबालब है। आसपास के बच्चे अभिभावक से स्कूल के बहाने नजर बचाते हुए धार के पानी में स्नान करने चले जाते है।

अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। जांच के बाद मृत बालक के परिजनों को आपदा के तहत मुआवजे की राशि दी जाएगी।


Spread the news