मधेपुरा : बारिश के पानी से प्रभावित लोगों ने किया सीओ का घेराव  

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

सिंगियान पंचायत के वार्ड 8 मुस्लिम टोला चारो तरफ से पानी से घिरा है

आक्रशित लोग स्वच्छ पानी और शिविर लगाकर भोजन की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे

शुक्रवार को सीओ शशि भूषण  कुमार जनप्रतिनिधियों के साथ स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंगियान पंचायत के वार्ड 8 मुस्लिम टोला के पानी से प्रभावित लोगों ने शुक्रवार को सीओ को घंटों घेर कर रखा। आक्रशित लोग स्वच्छ पानी और शिविर लगाकर भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे। प्रभावित लोगों ने मुआवजे की मांग कर सीओ को घेर लिया।

शुक्रवार को सीओ शशि भूषण  कुमार ने प्रतिनिधि के साथ स्थिति का जायजा लेने मुस्लिम टोला पहुंचे थे। बताया गया कि पिछले दिनों लगातार पांच दिनों तक हुए बारिश के कारण मुस्लिम टोला चारो तरफ से घिरा हुआ है। दर्जनों घरों में अभी पानी लगा हुआ है। कई घरों में चूल्हा जलना भी मुश्किल है। फिर भी सरकार के द्वारा कुछ भी सहायता नहीं मिलने से लोग आक्रशित हैं। सबसे ज्यादा समस्या शुद्ध पेयजल की बनी हुई है।

वहीँ सीओ शशि भूषण  कुमार का कहना था कि मेरे पास किसी तरह का आवंटन नहीं है। मुस्लिम टोला की समस्या से उच्च पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। लेकिन लोग एक भी सुनने को तैयार नहीं थे। लोगों ने घंटों सीओ को घेर कर मांग पूरी करने के बात पर अड़े हुए थे।

वहीं सीओ शशि भूषण  कुमार ने बताया कि मुस्लिम टोला चारो तरफ से पानी से घिरा हुआ। यहाँ के लोगों की मांग जायज है। उच्च पदाधिकारी को समस्या से अवगत कराया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक लोग सीओ को घेराव जारी था।


Spread the news