मधेपुरा : अपनी प्रतिभा के दम पर राठौर ने बनाई अलग पहचान-प्रो कपिल देव  प्रसाद ,कुलसचिव, बी एन एम यू

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

छात्र युवाओं के लिए राठौर की प्रतिभा एक मिसाल : के पी यादव

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को अम्बेडकर छात्रावास में आस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित विशेष प्रशिक्षण से वापस लौटे हर्षवर्धन सिंह राठौर के लिए मुख्यालय स्थित अम्बेडकर छात्रावास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

राठौर को सम्मानित करने के बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधीक्षक सह सीनेट, सिंडीकेट सदस्य प्रो जवाहर पासवान ने बताया कि वक्तृता, उद्घोषणा सहित साहित्य में अपनी अलग पहचान रखने वाले युवा प्रतिभा हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने बताया की  भारतीय छात्र संसद में वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा प्रेषित पत्र के आलोक में राठौर सहित चार छात्रों को तत्कालीन प्राचार्य प्रो आर के पी रमन से विशेष आग्रह कर भेजा गया था, उसके बाद राठौर ने फिर कभी  पीछे मुड़कर नहीं देखा और धीरे धीरे प्रतिभागी से आयोजन के हिस्सा बन गए। जिसका परिणाम रहा की राठौर की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभा को सम्मान देते हुए वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने सौ युवा प्रतिभाओं की टीम में राठौर को जोड़कर व्यक्तित्व विकास के अलग अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया और सौ में से सर्वश्रेष्ठ चालीस का चयन कर आस्ट्रेलिया के सिडनी में अपने खर्च पर विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा। प्रो पासवान ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनकी एक पहल का इतना बड़ा अंजाम आएगा।

इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में बी एन एम यू के कुलसचिव प्रो कपिलदेव प्रसाद यादव ने कहा कि  राठौर विगत कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है जिसके वो खुद गवाह रहे हैं। टी पी कॉलेज के एन एस एस पदाधिकारी रहते कई अवसरों पर उन्हें आगे भेजने में मदद की, आज राठौर ने उस पहल और विश्वास को सही साबित किया। उन्होंने कहा इस सफलता के प्रारंभिक कड़ी से जोड़ने  के लिए तत्कालीन प्राचार्य प्रो आर के पी रमन, प्रो जवाहर पासवान सहित हमने एन एस एस  की ओर  से  राठौर को उस आयोजन का हिस्सा बनने भेजा था। आज उस फैसले और राठौर के बढ़ते कदम पर नाज है। उन्होंने  इस मौके पर कहा कि राठौर ने  विश्वविद्यालय सहित सूबे का मान बढ़ाया है। उन्होंने शुभकामना देते हुए आशा व्यक्त किया की  राठौर अपनी प्रतिभा के बल पर वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा ब्रिटिश संसद भेजे जाने वाली टीम के हिस्सा बनेंगे यह उनका विश्वास है।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद  टी पी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो के पी यादव ने कहा कि राठौर पर  कॉलेज परिवार को नाज है वो   वर्तमान में टी पी कॉलेज में इग्नू से डबल एम ए कर रहे हैं । राठौर विगत कई वर्षों से लगातार कॉलेज का मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्र युवाओं को राठौर की प्रतिभा से प्रेरणा लेनी चाहिए ।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि चर्चित साहित्यकार प्रो सिद्धेश्वर कश्यप ने कहा कि कॉलेज विश्वविद्यालय सहित साहित्य क्षेत्र के लिए भी यह गौरव की बात है कि राठौर विभिन्न मंचों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

वहीँ सम्मानित होने के उपरांत अपनी बात रखते हुए हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के भारतीय छात्र संसद और नेशनल टीचर्स कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़कर बहुत कुछ सीखने का मौका मिला और उसी का फल रहा कि उस टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला जिसमें व्यक्तित्व विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया जाता है । इसमें वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने अपनी ओर से चयनित चालीस युवा प्रतिभाओं को आस्ट्रेलिया के सिडनी में विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा था जो बहुत खास रहा। इस दौर में बहुत कुछ सीखने का सुअवसर प्राप्त हुआ ।

उन्होंने बताया की पूरे दौरे से यह बात निकल कर सामने आई की समाज और राष्ट्र के विकास की अधिकांश संभावना युवाओं से होती है, युवा जैसे होंगे समाज और राष्ट्र भी वैसा ही होगा। वर्तमान दौर में डिजिटल, फिल्म, राजनीति सहित सामाजिक क्षेत्रों में युवाओं की भूमिका उस रूप से नहीं उभर पा रही है जैसा होना चाहिए । इस दौरे सहित पूरी प्रक्रिया का मूल उद्देश्य है जिम्मेदार युवाओं की टोली तैयार करना।

जिले के सिंघेश्वर प्रखंड के बै ह री पंचायत  कतरा हा निवासी तेज प्रताप सिंह व प्रभावती देवी की सन्तान राठौर ने अपने परिवार सहित  टी पी कॉलेज परिवार को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा की उनका मुख्य उद्देश्य वर्ल्ड पीस  यूनिवर्सिटी द्वारा उस टीम का हिस्सा बनना है जिसे प्रशिक्षित करने के लिए सोलह युवा प्रतिभाओं को ब्रिटिश संसद भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वो प्रस्तावित अलग अलग आठ विषयों पर लगातार तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बढ़ता कदम कुछ नया सिखाता है और अंधेरे से उजाले की ओर ले जाता है।

ज्ञात हो कि वर्तमान में राठौर इग्नू से डबल एम ए करने के साथ साथ ए आई एस एफ के राष्ट्रीय टीम के हिस्सा भी हैं।


Spread the news