मधेपुरा : BNMU कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय का सफरनामा

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है।

 मालूम हो कि प्रो डा अवध किशोर राय ने 29 मई 2017 को बीएनएमयू के कुलपति का पदभार ग्रहण किया था। इसके पूर्व वे तीन वर्षों तक तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के प्रति कुलपति और बायोइन्फार्मेटिक्स विभाग के डायरेक्टर रह चुके हैं। यह अपने आपमें पहला अवसर है, जब भागलपुर विश्वविद्यालय में ही पढ़े, शिक्षक बने, प्रति कुलपति रहे और अब कुलपति भी बनाए गए हैं।

कुलपति की शैक्षणिक उपलब्धियां : प्रो डा अवध किशोर राय की शिक्षक के रूप में काफी ख्याति रही है। बीएससी, एमएससी, पीएचडी की डिग्री तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर से प्राप्त की है। ये तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग में लगभग 40 वर्षों से शिक्षण एवं शोध से जुड़े हुए हैं। इन्होंने लगभग 150 शोध आलेख, दो दर्जन रिव्यू आर्टकिल और एक दर्जन से अधिक किताबें लिखी हैं। इनके मार्गदर्शन में 35 छात्र-छात्राओं ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।  इन्होंने जर्मनी, इंडोनेशिया, श्रीलंका, मलेशिया आदि देशों की शैक्षणिक यात्राएं की हैं।

कई पुरस्कारों से हो चुके हैं सम्मानित : डा राय का जन्म एक जनवरी 1950 को सोनवर्षा, बिहपुर भागलपुर के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता रामस्वरूप राय एक किसान और माता चंदा देवी धार्मिक महिला थीं। इन्होंने अपनी मेहनत, लगन एवं प्रतिबद्धता के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। प्रो डा अवध किशोर राय को वर्ष 2017 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने प्रतिष्ठित इमरेट्स फेलोशिप देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व इन्हें  प्रोफेसर वाईएस मूर्ति गोल्ड मेडल (इंडियन बाॅटनिकल सोसाइटी, 1989), जीरसानिधि लेक्चर अवार्ड (इंडियन पायथोपेथो सोसाइटी, 2002), वेस्ट टीचर अवार्ड (तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर 2009), प्रोफेसर एसआर बोस मेमोरियल लेक्चर अवार्ड, इ जे बटलर मेमोरियल अवार्ड (आईएमएस, कोलकाता 2009) भी मिल चुका है. ओआईयूसीएम श्रीलंका ने इन्हें नवंबर 1997 में डीएससी की उपाधि दी है।

कुलपति ने महामहिम के प्रति किया आभार व्यक्त : कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान के प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि भागलपुर उनका पैतृक जिला एवं टीएमबीयू पैतृक संस्थान रहा है। उन्होने टीएमबीयू से ही बीएससी, एमएससी एवं पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है और वहीं शिक्षक एवं प्रति कुलपति रहे। अतः वहां का कुलपति बनना उनके लिए अत्यधिक प्रसन्नता की बात है. कुलपति ने कहा कि सत्र नियमित करना और सभी महाविद्यालयों का नैक मूल्यांकन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से विश्वविद्यालय के विकास में सकारात्मक सहयोग की अपील की है।

अन्य विवि के कुलपति ने डा राय को दी बधाई : कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है। बीएनएनयू के शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं मधेपुरा के नागरिकों ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

रविवार को पूरे दिन कुलपति के आवासीय कार्यालय में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कुलपति को फेसबुक, वाट्सप एवं फोन पर भी सैकड़ों लोगों ने बधाई दीं। सबों ने यह आशा व्यक्त की है कि ये बीएनएनयू की तरह ही टीएमबीयू में भी काफी काम करेंगे।

बधाई देने वालों में सेंट्रल यूनिवर्सिटी गया के कुलपति डा पीके सिंह, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति डा एके झा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलपति डा आरके मंडल, कुलपति डा एके पांडेय, पूर्व कुलपति डा रामाशंकर दुबे, पूर्व कुलपति डा अंजनी कुमार सिन्हा, पूर्व प्रति कुलपति डा राजाराम प्रसाद, वित्तीय परामर्शी सुरेशचंद्र दास, सीसीडीसी डा भावानंद झा, मानविकी संकायाध्यक्ष डा ज्ञानंजय द्विवेदी, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डा एचएलएस जौहरी, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डा लम्बोदर झा आदि के नाम शामिल हैं।

बीएनएमयू में हर्ष का माहौल व्याप्त : बीएनएनयू के कर्मचारी नेताओं ने भी मिलकर कुलपति को बधाई दी। कर्मचारियों ने कहा कि प्रो डा अवध किशोर राय को तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर का अतिरिक्त प्रभार मिलने से विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल व्याप्त है। सबों ने आशा व्यक्त की है कि कुलपति के प्रयासों से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान होगा।

बधाई देने वालों में सीनेटर प्रमोद कुमार, डा संजीव कुमार, अंकेश कुमार, अखिलेश कुमार, कमल किशोर ठाकुर, रामनारायण घोषित, रतन कुमार, शशांक कुमार, रंजीत कुमार, बिमल कुमार, उमेश कुमार गुप्ता आदि के नाम शामिल है.

पत्रकारों ने भी कुलपति को दी बधाई : बीएनएमयू के कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर मधेपुरा के पत्रकारों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। बधाई देने वालों में डा सरोज कुमार, संजय परमार, धर्मेन्द्र भारद्वाज, प्रशांत आलोक, कुमार आशीष, चंदन कुमार, अमित कुमार अंशु, मनीष वत्स, डा सुलेंद्र कुमार, मनीष कुमार, तुरबशु, रजिउर रहमान,  प्रशांत कुमार, रविकांत कुमार, सुनीत साना, गरिमा उर्विशा, राकेश सिंह, मुरारी सिंह, अमित कुमार, मेराज आलम आदि के नाम शामिल हैं। कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय और जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर ने सभी मीडियाकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।


Spread the news