दरभंगा : बाजितपुर पंचायत में गणेश प्रतिमा को बड़ी-धाम से शान्तिपूर्वक हुआ विसर्जन

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : बाजितपुर पंचायत में दूर्गा मंदिर स्थित महादेव मंदिर परिसर मेें पाँच दिन से चल रहे गणेश महोत्सव रविवार को विसर्जन सहायक थाना प्रभारी उदय शंकर, एएसआई शुशिल कुमार एव अन्य पुलिस बल के समक्ष शान्तिपूर्वक ढंग से विसर्जन किया गया।

भक्तजनो ने गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए एक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे एक वाहन पर बाबा गणेश व रिद्धि-सिद्धि एव अन्य प्रतिमा को रखकर बैंड बाजा के साथ निकाली गई शोभायात्रा में भारी संख्या में पुरूष,महिला भक्तजनो ने भाग लेकर पुन्य का भागी बनी। शोभायात्रा में शामिल लोगो ने एक-दूसरे पर अबीर-गुलाल लगाया और गणपति बप्पा मौर्या के जयकारो से पूरा माहौल गुंजायमान कर दिया।

इस शोभायात्रा पूजा स्थल से सोनार,पश्चिमी,लहेरिया टोल, तरयाती, बरही टोल, महावीर स्थान,बाजार,मझौड़ा होते हुये कुमराहा पोखर पहुँचकर विसर्जन किया गया।

इस दौरान गौड़ीशंकर साहु, मुखिया भरत लाल मेहता,रघुनाथ ठाकुर, अजय कुमार साहु, भगवान महतो, संजीव कुमार महतो, मिठू उर्फ राजेश कुमार चौपाल, उमेश चौपाल, हरेराम चौपाल, संदीप कुमार राम, सहित सभी पूजा कमिटी व अन्य लोगो उपस्थित थे।


Spread the news