सुपौल : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अन्तर्गत माधोपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में रविवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अक्षर आँचल योजना के केआरपी पूनम पाठक के द्वारा किया गया । जिसकी अध्यक्षता स्थानिय मुखिया सरयुग प्रसाद मण्डल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडा दिखा कर किया गया। उसके बाद प्रभात फेरी व संस्कृति कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केआरपी पूनम पाठक ने कहा कि मानव विकास और समाज के लिए उनके अधिकारों को जानने और साक्षरता की ओर उनको मोड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। भारत में या देश-दुनिया में गरीबी को मिटाना, बाल मृत्यु दर को कम करना, जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना, लैंगिक समानता को प्राप्त करना आदि को जड़ से उखाड़ना बहुत जरूरी है, ये क्षमता सिर्फ साक्षरता में है जो परिवार और देश की प्रतिष्ठा को बढ़ा सकता है। साक्षरता दिवस लगातार शिक्षा को प्राप्त करने की ओर लोगों को बढ़ावा देने हेतु और परिवार, समाज तथा देश के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए व्यसक शिक्षा और साक्षरता की दर को ध्यान दिलाने के लिये खासतौर पर मनाया जाता है।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि साक्षरता कार्यक्रम को और ज्यादा बेहतर बनाने हेतु, निरक्षरता समाज के लिए कलंक है, इससे कैसे छुटकारा दिलाया जा सकता है, साक्षरता के दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है । इसके बावजूद भी शिक्षा साक्षरता के मायने समाज तक नहीं पहुंच पाया है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि सबों के लिए साक्षरता सरल एवं सुयोग्य तथा प्रभावकारी बनाया जाय साथ ही जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जाए ताकि वंचित समाज तक साक्षरता का प्रकाश फैलाया जा सकता है ।

कार्यक्रम में प्रखंड सचिव उमेश कुमार उजाला, एस आर जी मोo मुर्तुजा, अनिल कुमार, शंभुनाराय साह, शिक्षा सेवक मोo शमसाद, साजिया सुल्ताना, मोo इरफान, मोo इस्तियाक, बिरेन्द्र सादा, अखिलेश भारती, नाजीर आलम आदि उपस्थित थे ।


Spread the news