मधेपुरा :  BNMU और पूर्णिया विश्वविद्यालय के विवाद में छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में,  स्नातक तृतीय खंड का बकाया है तीन करोड़ 

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के बंटवारे की लगभग दो साल बीत चुके हैं, लेकिन इन दोनों विश्वविद्यालयों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन दोनों विश्वविद्यालयों के विवादों में दोनों विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं घसीटे जा रहे हैं। खासकर पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के छात्र-छात्राओं का भविष्य बिगड़ता हुआ दिख रहा है।

 मालूम हो कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने बीएनएमयू क्षेत्र अंतर्गत स्नातक तृतीय खंड सत्र 2017 – 18 परीक्षा 2018 वाणिज्य संकाय का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है। बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि छात्र विवि के वेबसाइट www.bnmuweb.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोशी प्रमंडल के विज्ञान संकाय का रिजल्ट सोमवार को जारी किया जा सकता है। जबकि कला संकाय के रिजल्ट में अभी एक सप्ताह का समय लगेगा।

सीमांचल के छात्र रिजल्ट से वंचित : लेकिन बीएनएमयू ने पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया क्षेत्र अंतर्गत महाविद्यालयों का रिजल्ट जारी नहीं किया। जिस कारण पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्रों को अब अपने भविष्य का डर सता रहा है। उन्हें लगता है कि इन दोनों विश्वविद्यालयों के विभाग में कहीं उनका भविष्य अंधेरे में ना चले जाए। इस बाबत बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं का रिजल्ट बनकर तैयार है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पास बचे तीन करोड़ रूपए के भुगतान के बाद ही रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा।

बेवजह अड़चन डाल रहा है बीएनएमयू : इस बाबत पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के प्रति कुलपति प्रो राजनाथ यादव ने बताया कि छात्रों के रिजल्ट में बीएनएमयू बेवजह अड़चन डाल रहा है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक से वार्ता कर पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी है। इसके बाद भी परीक्षाफल को लंबित रखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि बीएनएमयू को बता दिया गया है कि वित्तीय मामले में कुलपति निर्णय लेते हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति इन दिनों बीआरबीयू मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त प्रभार में व्यस्त हैं। उनके आने के बाद वित्तीय मामला सुलझा लिया जाएगा।

परीक्षाओं में पूर्णिया विवि लगाता है अड़ंगा : पूर्णिया विवि स्थापना के बाद राज्यपाल सह कुलाधिपति कार्यालय, राजभवन, पटना ने दोनों विश्वविद्यालय के समक्ष समझौता कराया कि जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में हो चुका है। उन सभी छात्रों की परीक्षा बीएन मंडल विवि लेगी। इस आधार पर बीएमएमयू लगातार परीक्षाएं आयोजित कर रही है। बताते चलें कि बीएनएमयू की ओर से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं में पूर्णिया विवि अड़ंगा लगाता आया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्व में लगभग सभी परीक्षाओं में समय पर बीएनएमयू को फॉर्म के साथ परीक्षा शुल्क का ड्राफ्ट नहीं जमा किया गया।

स्नातक तृतीय खंड का बकाया है तीन करोड़ : मालूम हो कि विगत दिनों आयोजित स्नातक तृतीय खंड-2018, पीजी एवं वोकेशनल की परीक्षा तथा उत्तर पुस्तिकाओं के भी मूल्यांकन में पूर्णिया विश्वविद्यालय ने परेशानी उत्पन्न किया था। इस कारण बीएनएमयू प्रशासन को कई बार परीक्षा तिथि एवं परीक्षा से संबंधित अन्य कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने को मजबूर होना पड़ा। अभी भी पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक तृतीय खंड-2018, परीक्षा शुल्क के मद में देय तीन करोड़ की राशि बीएनएमयू प्रशासन को जमा नहीं किया गया है। कई बार लिखित व मौखिक अनुरोध करने के बावजूद भी इस दिशा में पहल नहीं की जा रही है।


Spread the news