वैशाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार कुख्यात गिरफ्तार  

Spread the news

मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाल में कई संगीन कांडों ने पुलिस को हलकान कर रखा था। सरकार और प्रशासन दोनों के समक्ष वैशाली में तेज़ी से बढ़ता अपराध एक गम्भीर चुनौती के रूप में उभर ही रहा था कि अचानक पुलिस कप्तान की पुलिसिया चपलता काम आई और चार कुख्यातों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस के अनुसार दबोचे गए अपराधी कोई सामान्य अपराधकर्मी नही रहे हैं। वे सभी चारो उन उन संगीन कांडों में संलिप्त रहे हैं जिनको लेकर जिला पुलिस की काफी किरकिरी भी हाल के कुछ दिनों में हुई। क्योंकि ये सभी गिरफ्तार चार कुख्यातों की संलिप्तता हर उस कांड में रही है जिसे लेकर सरकार और प्रशासन हलकान रही, तो दूसरी तरफ आमजनों में खौफ के बादल मंडराते रहे।

सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ सदर महेंद्र कुमार बसन्त्री की प्रेस वार्ता में मीडियाकर्मियो और एसडीपीओ सदर बसन्त्री के बीच कुछ पल के अनौपचारिक विमर्श में उभरकर सबों के समक्ष आया। अनौपचारिक विमर्श जिले के दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को लेकर कुछ पल हुआ था, हालांकि प्रेस वार्ता में बताया गया है कि जिन चार कुख्यात अपराधिओं को पुलिस ने दबोचा है, उनसे जब पूछताछ की गई, तो उन चारों ने बताया कि वे सराय थाना सूंदर नगर कांड होटल के गार्ड की हत्या, उसी दिन सूंदर नगर सराय थाना क्षेत्र में सीएसपी लूट की कोशिश, एसबीआई बैंक गोढ़ीयां स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से 70 हजार की लूट, सदर थाना हाजीपुर के दिघी चैला चौक के समीप से 4.5 लाख की लूट,महुआ पेट्रोलपंप लूटकांड, भगवानपुर वीणा शाही पेट्रोलपंप लूटकांड, बिदुपुर पेट्रोलपम्प लूटकांड, मुज़फ्फरपुर मुथूट फाईनेंस सोना लूटकांड, कटहरा ओपी क्षेत्र गोली मारकर बाईक लूट कांड, यूनियन बैंक महुआ बेलकुंडा लूटकांड, कुढ़नी मुज़फ्फरपुर के चन्द्रहती एसबीआई बैंक लूट कांड और सीतामढी के दो बड़े लूटकांडों में गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है।

उधर जिला पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर इन गिरफ्तार अपराधियों द्वारा दी गई अन्य साथियों की जानकारी के आधार पर छापेमारी अभियान काफी तेज कर दी गई है। गिरफ्तार कुख्यातों के पास से बरामद सामानों में हत्याकांड में प्रयुक्त दो पिस्टल,7.65 एमएम का चार जिंदा कारतूस, तीन मोबाईल, दो बाईक शामिल बताये गए हैं। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

ये सभी जानकारियां प्रेस वार्ता के क्रम में सदर एसडीपीओ ने दी। उन्होंने बताया कि एसपी के नेतृत्व में गठित टीम में जिले के अच्छे सच्चे पदाधिकारियों को शामिल किया गया था, जिसमें सदर एसडीपीओ बसन्त्री, महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुंद्रिका प्रसाद, थानाध्यक्ष महुआ सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार भगवानपुर थानाध्यक्ष समेत अन्य कई तेज़ तर्रार पदाधिकारियों व बलों को टीम के आपरेशन में शामिल किया गया था।


Spread the news