मधेपुरा : दो अलग-अलग घटना में दो युवक की मौत, इलाके मातमी माहौल

Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत दो अलग-अलग घटना में दो युवक की मौत हो गई,  दोनों युवक चौसा प्रखंड के घोषई पंचायत का निवासी था। घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया है।

मालूम हो कि चौसा प्रखंड के घोषई पंचायत में अलग-अलग घटना में दो युवक की मौत हो गई। पहला घोषई पंचायत के केलाबरी पेट्रोल पंप के सामने स्थित पान दुकानदार 35 मुकेश कुमार की बिजली करेंट लगने से मौत हो गई । बताया जाता है कि मुकेश कुमार अपनी दुकान बढ़ाकर घर कर लिए निकला था कि हाई टेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे आनन फानन में प्राथमिक स्वाश्थ्य केंद्र चौसा लाया, जहां डॉ उसे मृत घोषित कर दिया। मुकेश पान की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। जिस की सूचना चौसा थाना अध्यक्ष धनेश्वर मंडल को दी गई घटना की सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

वही दूसरी घटना में घोषई पंचायत निवासी कैलाश यादव का 16 वर्षीय पुत्र राणा यादव की मौत पानी मे डूबने से हो गई। बताया जाता है कि आज सुबह ही अपनी मवेशी को लेकर चौसा प्रखंड के चिरौरी बहियार के मिल्की बासा अपने जान बासा लेकर गया था। और सड़क निर्माण के लिए जे सी बी से खुदाई की गई गढ़े में पैर फिसलने से वह गहरी पानी मे चला गया। उसे तैरना भी नही आता था, मौके पर कुछ बच्चों ने उसे डूबते देखा लेकिन वह भी तैरना नही जानते थे,  बच्चे ने आस पास के लोगों को जानकारी दिया तब तक राणा की मौत हो चुकी थी।

राणा कुमार तीन भाई में सबसे छोटा था। घटना की सूचना घर वाले को दी गई, सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुच कर इस कि जानकारी चौसा पुलिस प्रशासन की दी, सूचना पा कर चौसा थाना अध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने ऐ एस आई हबीबुल्लाह को घटना स्थल पर भेजकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम की करवाई करने का निर्देश दिया ।


Spread the news