वैशाली : लालू यादव को जमानत मिलने पर महुआ प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने किया ख़ुशी का इजहार

Spread the news

रिपोर्ट: मो0 नदीम रब्बानी  

वैशाली/बिहार : लालू यादव को रांची हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर महुआ प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है।    

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो एंव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को झारखंड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाले के एक मामले में जमानत दे दी है। उन्हें देवघर कोषागार मामले में जमानत मिली है। हालांकि उन्हें चाईबासा-दुमका कोषागार मामले में जमानत नहीं मिली है। अब इस मामले में मिली जमानत को आधार बनाकर उनके वकील चाईबासा-दुमका कोषागार में जमानत की याचिका दायर करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू यादव को एक मामले में अदालत से राहत मिली है। लेकिन चारा घोटाले के अन्य दो मामलों में उन्हें जमानत नहीं मिली है। जिसका मतलब है कि जमानत मिलने के बावजूद उन्हें जेल के अंदर ही रहना होगा। यदि अन्य दो मामलों में अदालत उनकी जमानत मंजूर करती है तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे।

लालू यादव की तरफ से इस मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने का आधार बनाकर जमानत याचिका दायर की गई थी। जिसपर सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें 50-50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत प्रदान कर दी। अदालत ने उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है।

रांची हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर महुआ प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी का इजहार करते हुए उम्मीद जाहिर किया है कि जल्द से जल्द और बाकी मामलों में जमानत मिल जाएगी ।

 खुशी जताने वालों में रामशंकर यादव, राजीव यादव, कृष्ण कुमार भार्गव, प्रदीप यादव , संजय पासवान, आलोक भंडारी, पारस नाथ सिंह, अशोक कुमार अकेला, मो0 सगीर, अब्दुल वहाब, अशरफी दास, जवाहिर राय, मो0 सरफ़राज़ एजाज, बालेन्द्र दास,प्रमोद राय, राम ईश्वर राय, गणेश राय, जगदेव राम, संत लाल राय, राम नरेश राय, दयानंद राय, महुआ प्रखंड अध्यक्ष मो0 नसीम रब्बानी आदि शामिल हैं।


Spread the news