मधेपुरा : नहर टूटने से कुमारखंड के दर्जनों परिवार प्रभावित, घरों में दाखिल हुआ पानी

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश होने से  जेबीसी नहर में जलस्तर बढ़ने के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। जेबीसी नहर से निकलनेवाली एप्रोच साइफन जो प्रखंड के मंगलवाड़ा पंचायत के वार्ड 11,12,13 से गुजरती है। जिसमें जलस्तर बढ़ने से एप्रोच साइफन के टूटने और लगातार हो रही बारिश से दर्जनों घरों तक पानी जा पहुंचा है। जिससे कई ग्रामीणों के घर मे पानी घुस गया है। 

पीड़ित परिवार मो.मुख्तार, मोहम्मद इश्तियाक, नूर मोहम्मद, मोहम्मद नाम, मोहम्मद मुश्ताक आलम, सिकंदरा, नाम उद्दीन मोहम्मद अमीन, मोहम्मद मोबी, नानू हक, मोहम्मद मुस्तफा, सलाउद्दीन सहित 18 परिवार पानी की चपेट में आ गया है। जिसे घर में पानी घुसने से अनाज सहित घर का सामान बर्बाद हो गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल अंचल अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को दिया।

घटना स्थल का जायजा लेने पहुँचे अंचलाधिकारी जयप्रकाश राय, हल्का कर्मचारी हेम कुमार झा, अनमोल कुमार सहित जदयू नेता पूर्व मुखिया उमाशंकर चौधरी अन्य ग्रामीणों के साथ पहुंच कर जायजा लिया उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की लापरवाही कारण इस प्रकार की समस्या देखी जा रही है। टूटे नहर को मरम्मत करवाने के लिए वरीय अधिकारी को सूचना दी जाएगी ताकि समय रहते मरम्मत की कार्यवाही की जा सके जा ।


Spread the news