दरभंगा–दरभंगा में 10 और निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के लाभूकों का उपचार करेंगे। गौरतलब हो कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत जिसके तहत हर गरीब परिवार को प्रत्येक वर्ष 5 लाख तक का ईलाज नि:शुल्क कराने का प्रावधान है। इस योजना के प्रत्येक लाभुकों को ईलाज का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार ने 10 और अस्पतालों को जोड़ने का निर्णय लिया है।
सनद रहे कि दरभंगा में पूर्व से 6 अस्पताल इससे जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानन्द कैंसर अस्पताल, पारस ग्लोबल हॉस्पीटल, सर्राफ आॅर्थो स्पाईन एण्ड मेटरनिटी सेन्टर, रोज द मेडिसिटी एण्ड आईवीएफ सेन्टर, आरआरआई हॉस्पीटल, यूरो स्टोन रिसर्च सेन्टर, अमृत नर्सिंग होम, श्री विसुधानन्द हॉस्पीटल प्रा. लि., जोगेन्द्र मेमोरियल मेडिकल हॉस्पीटल, आईबी स्मृति आरोग्य संस्थान को शामिल किया गया है। एमओयू साईन होने के पश्चात इन अस्पतालों में मरीजों को नि:शुल्क ईलाज का लाभ मिल सकेगा।