दरभंगा : मनीगाछी हाईवे 57 राजू ढाबा स्थित पिकअप गाड़ी पर लदे 70 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : शराब के विक्रेता क्या-क्या हथकंडा अपना रहे की अब पंश्चिम बंगाल से इस क्षेत्र में विक्रेता तक आ रही धान की भूसा से भरे पिकअप डब्ल्यू 91 1290 में सत्तर (70) कार्टून विदेशी शराब को एएसआई बच्चन पासवान ने हाईवे 57 पर राजू ढ़ाबा के स्थित जब्त किया है।

जब्त शराब के साथ उस पर सवार मो० जसीम और मो० हरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पकड़े गये युवक पंश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के वासुदेव पुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस सम्बंध में बताया जा रहा है कि दरभंगा उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश को स्कॉट के बाद लौट रही पुलिस की टीम ने शक के आधार पर राजू ढ़ाबा के पास उससे पूछताछ की तो ये मामला सामने आया।पुलिस ने दोनो युवक और शराब लदे पिकअप को जब्त कर लिया है।


Spread the news