मधेपुरा : सभी पुराने बीईओ का तबादला – 5 नये बीईओ पदस्थापित

Sark International School
Spread the news

टीआरटी डेक्स

मधेपुरा /बिहार : जिला के विभिन्न प्रखंडों में वर्षों से पदस्थापित सभी पांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है । वहीं सरकार ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में पांच नये बीईओ को भी पदस्थापित किया है ।बावजूद इसके अब भी अधिकतर प्रखंडों की शिक्षा व्यवस्था भगवान् भरोसे है।
निदेशक, प्राथमिक शिक्षा पटना, बिहार द्वारा अधिसूचना संख्या 714-950 , 951-1029 तथा 1030-1160 दिनांक 28-06-2019 के मुताबिक बिहार के करीब 200 बीईओ का तबादला किया गया है , जिसमें मधेपुरा जिला में वर्षों से पदस्थापित सभी पुराने बीईओ का तबादला कर दिया गया है । अधिसूचना के अनुसार सिंहेश्वर बीईओ डाॅ यदुवंश को डायट श्रीनगर , पूर्णिया में व्याख्याता पद पर स्थानांतरित किया गया है । जबकि मधेपुरा बीईओ जनार्दन प्रसाद निराला को प्रधानाध्यापक राजकीय बुनियादी विद्यालय फलका हाट कटिहार , कुमारखंड बीईओ नवल किशोर सिंह को प्रधानाध्यापक, राजकीय बुनियादी विद्यालय टीकापट्टी पूर्णिया , मुरलीगंज बीईओ रामगुलाम गुप्ता को प्रधानाध्यापक राजकीय बुनियादी विद्यालय बडहरी पूर्णिया तथा उदाकिशुनगंज बीईओ बिन्देश्वरी प्रसाद साह को स्थानांतरित करते हुए प्रधानाध्यापक राजकीय बुनियादी विद्यालय कोलासी कटिहार में पदस्थापित किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार विभिन्न प्रखंडों में पांच नये बीईओ को भी पदस्थापित किया गया है । रमेश चंद्र रमण को प्रधानाध्यापक राजकीय बुनियादी विद्यालय अररिया से बीईओ घैलाढ , मंगल पोद्दार को प्रधानाध्यापक राजकीय बुनियादी विद्यालय घोसरामा मुजफ्फरपुर से बीईओ शंकरपुर , अशोक कुमार झा प्रधानाध्यापक राजकीय बुनियादी विद्यालय राघोपुर बखरी सीतामढ़ी को बीईओ पुरैनी , कुमारी निरजा प्रधानाध्यापिका राजकीय बुनियादी विद्यालय चांदी रजीगंज पूर्णिया को बीईओ आलमनगर तथा सईदा तहसीन व्याख्याता डायट मुंगेर को स्थानांतरित कर बीईओ गम्हरिया में पदस्थापित किया गया है । इसके अलावा डायट और बुनियादी विद्यालय के कई व्याख्याताओं और प्रधानाध्यापकों को भी बदला गया है । बावजूद इसके अब भी मधेपुरा, सिंहेश्वर, कुमारखंड, मुरलीगंज, उदाकिशुनगंज, चौसा, ग्वालपाडा और बिहारीगंज प्रखंडों में अब भी बीईओ के पद खाली पड़े हैं , जहां की शिक्षा व्यवस्था भगवान् भरोसे है ।


Spread the news
Sark International School