बीडीओ ने कहा : मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी वार्ड सदस्य बुजुर्गों की मदद करें ♦ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक अपने आवास का निर्माण समय सीमा के अंदर करें, वरना सहायता राशि जाएगी वापस ♦ लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय निर्माण कर जल्द सहायता राशि प्राप्त करें लाभुक ♦ मुख्यमंत्री सात निश्चय नली गली योजना अन्तर्गत गली-नली निर्माण कार्य में जल्द गति प्रदान करें– वरना हो सकती है विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई

संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा