उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज मुख्यालय क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दलालों का अड्डा बन चुका है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डी के सिन्हा अपनी निजी नर्सिंग होम को चमकाने में लगे हुए हैं। पीएचसी में आये मरीजों को अपने निजी नर्सिंग में भेज कर मोटी रकम ऐंठने का काम वर्षों से करते आ रहे हैं। पीएचसी के रोगी कल्याण समिति को मृत अवस्था मे रखकर सरकारी रुपयों का बंदर बांट कर रहे हैं।
छात्र नेता दुर्गा यादव ने आरटीआई लगाकर पीएचसी के विधि व्यवस्था को लेकर कई मांग की हैं। छात्र नेता ने दवाई की पूरी जानकारी, सर्जिकल उपकरण एवं सामग्री, स्वच्छता संबंधी सेवा पर खर्च, वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2019 के जून माह तक किये गए आय और व्यय की पूरी जानकारी की मांग की है। उन्होंने रोगी कल्याण समिति के गठन और सदस्यों के सूची की मांग की है। समिति गठन से लेकर 2019 जून तक क्या क्या निर्णय, कितनी बार बैठक और कितनी राशि का खर्च किये गए है।
छात्र नेता ने कहा कि पीएचसी प्रभारी के इशारे पर बड़े पैमाने पर बिना रजिट्रेशन के निजी नर्सिंग होम का संचालन किया जाता है । नर्सिंग होम से मोटी रकम की उगाही की जाती है। पीएचसी से मरीजों को बहला फुसलाकर अपने निजी क्लिनिक में बुलाकर इलाज करते हैं। ड्यूटी के समय मे भी वे अपने निजी क्लिनिक को चमकाने में लगे रहते हैं। विधि व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।