दरभंगा : एसएसपी के छापामारी में बड़े सेक्स रैकेट चलाने का हुआ खुलासा, होटल मालिक गिरफ्तार

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : सेक्स रैकेट के खुलासे की ये पहली घटना नही है। इससे पहले भी कई बार खुलासा हो चुका है बावजूद इसके होटल मालिको में कोई भय नही हो पाने के कारण ऐसा बार बार हो रहा है।

ताज़ा मामला सदर थाना क्षेत्र का है। दरभंगा स्टेशन स्थित यात्री निवास में एक बार फिर से सेक्स रैकेट चलने का भंडाफोड़ हुआ है। एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में की गई छापेमारी में होटल संचालक सहित चार पुरूष ग्राहक और सात युवती एवं महिलाओं को अनैतिक कार्य करते हुए दबोच लिया गया। सभी के नाम और पता का सत्यापन कराया जा रहा है। इसमें दो पुरुष और 2 महिलाएं अपने को पति पत्नी बता रहे हैं। हालांकि इसका भी सत्यापन अभी नहीं हो पाया है।

एसएसपी बाबू राम ने बताया की पति पत्नी का सत्यापन होने पर दोनों को छोड़ा जा सकता है लेकिन सत्यापन नहीं होने पर सभी के साथ इन चारों को भी कोर्ट में उपस्थित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि होटल लाइसेंस के अधीन चल रहा है या नहीं इसकी भी जांच कराई जा रही है। लगातार अनैतिक कार्यों में यह होटल चर्चित रहा हैं। सभी को खंगाला जा रहा है ताकि इस होटल के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा सके।


Spread the news