मधेपुरा : हाईवा ने बाईक पर सवार महिला को कुचला, महिला की मौके पर मौत, पुत्र जख्मी  

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : पुरैनी – बिहारीगंज सड़क के कुमारपुर गांव के पास बुधवार को हाईवा ने विपरीत दिशा से आ रही बाईक में जबरदस्त ढंग से टक्कर मार दी। जिसमें बाईक पर सवार महिला को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। जबकि हादसे में बाईक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के शिकार बाईक चालक और महिला मां और बेटा बताया जा रहा है। वह बिहारीगंज के हथियोंदा गाँव का रहने वाला बताया जा रहा है।

हादसे के बाद भाग रहे हाईवा चालक को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। चालक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। वहीं वाहनों में तोड़फोड़ की। लोगों ने वाहन में आग लगाने की कोशिश की। यद्यपि कुछ लोगों के समझाने बुझाने पर गुस्सा शांत हुआ। स्थानीय प्रबुद्धजनों के हस्तक्षेप से चालक की जान बच पाई। लोगों ने चालक को भीड़ से छिपा कर रख दिया।

देखें वीडियो :-

Sark International School

 सूचना मिलने पर मंजौरा कैंप और बिहारीगंज थाना पुलिस पहुंची। जहां कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इस बीच खबर मिलने पर हादसे के शिकार महिला के परिजन पहुंचे। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बन गया।

जानकारी के अनुसार बिहारीगंज के हथियोंदा गांव के आनंद पासवान की पत्नी मीरा देवी (50) अपने पुत्र गुड्डू कुमार के साथ ईलाज के लिए चौसा के कलासन डाक्टर के पास जा रही थी। कुमारपुर गांव के पास पुरैनी के तरफ से तेज गति से आ रहे हाईवा ने सामने से बाईक में टक्कर मार दी। जहां महिला सड़क पर जा गिरी। सड़क पर गिरे महिला को कुचलते हुए निकल निकल गया। वहीं बाईक चालक गुड्डू सड़क के नीचे जा गिरा। घटना के बाद वाहन लेकर भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर चालक की धुनाई कर दी। कुछ प्रबुद्धजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से चालक को भीड़ से बाहर निकाला गया। चालक को भीड़ से छुपा कर किसी घर में रखा गया।

खबर मिलने पर महिला के परिजन और गांव वाले पहुंचे। लोगों ने वाहन में तोडफ़ोड़ की और वाहन जलाने के प्रयास किए। स्थल पर लोगों ने सड़क जाम कर व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण हुए तीन साल भी नहीं हुए। यधपि सड़क के बीच जगह जगह गड्डे उभर आया। सड़क किनारे मिट्टी नहीं दिया गया। सिंगल लेन की सड़क पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा हो गई है। लोगों ने इस सड़क पर भाड़ी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने की मांग की। लोगों का कहना है कि आए दिन सड़क पर हादसे होते रहते है। लोग मृतक परिजनों को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस के आश्वासन पर लोग शांत हुए।

मौके पर पूर्व सरपंच मृत्युंजय मेहता, मुखिया मनोज भारती व अन्य मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School