मधेपुरा : शौचालय निर्माण और भुगतान में लाऐं तेजी-डीडीसी

Sark International School
Spread the news

जुलाई के प्रथम सप्ताह तक शौचालय निर्माण व भुगतान की प्रक्रिया करें पुर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी और कर्मी पर होगी कार्रवाई  जनप्रतिनिधियों ने जिरो टेगिंग और सर्वेक्षण में गड़बड़ी किये जाने कि आरोप लगाया 

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शौचालय निर्माण और भुगतान को गति देने को लेकर मंगलवार को ब्लाॅक के सभा भवन में डीडीसी ने सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

डीडीसी बिनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मी, मुखिया और वार्ड सदस्यों की बैठक हुई। डीडीसी ने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह तक शौचालय निर्माण व भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करें। पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य सहित अन्य प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को प्रगति दें। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही डीडीसी ने पंचायत वार शौचालय निर्माण और भुगतान की समीक्षा की। पंचायत व वार्ड स्तर पर सुबह चोपाल करते हुए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। वहीं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कर्मियों द्वारा जिरो टेगिंग और सर्वेक्षण में भारी पैमाने पर गड़बड़ी किया गया है। जिस कारण लाभार्थियो को भुगतान नहीं हुआ। हरिपुर कला के मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने सर्वेक्षण में गड़बड़ी और सीबीआई बैंक शाखा के लाभार्थियो को भुगतान नहीं होने की बात कही। जिस पर डीडीसी बिनोद कुमार सिंह ने पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सीबीआई बैंक शाखा के मेनेजर के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करें। वहीं बैठक से अनुपस्थित पीआरएस से स्पष्टीकरण पूछने का आग्रह किया गया।

मौके पर बीडीओ ललन कुमार चौधरी, दर्जनों मुखिया, वार्ड सदस्य, प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School