मुज़फ़्फ़रपुर/बिहार : अत्यधिक गर्मी के मद्देनजर 28 जून 2019 तक सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सभी निजी और सरकारी स्कूलों में धारा 144 लागू रहेगी।
जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने 28जून तक जिले के 12 वी तक के सभी शिक्षण संस्थानों के लिए धारा 144 लागू की गई है। इस आदेश के अंतर्गत अत्यधिक गर्मी और हिट वेब को देखते हुए +2 तक के सभी सरकारी, निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थानों ने 28 जून 2019 तक धारा 144 लगाई गई और उनमें किसी तरह के शिक्षण कार्य बंद रहेंगे।