मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीएनएमवी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डा केएस ओझा, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक अजय कुमार गुप्ता सहित अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि प्राचीन काल से ही मानव जीवन में योग का विशेष महत्व रहा है। शास्त्रों में मानव के लिए रोग मुक्ति से लेकर आत्म शुद्धि व दीर्घायु जीवन के लिए योग साधना को सबसे सशक्त माध्यम बताया गया है। योग साधना जहां जीवन को तनाव मुक्त बनाने में मदद करता है। वहीं मानव जीवन को स्वस्थ्य रह कर जीवन को व्यवस्थित भी करता है।
उन्होंने बताया कि जिले में योग के प्रति लोगों का झुकाव बढ रहा है। स्वस्थ्य लोगों द्वारा ही स्वस्थ्य सामाज का निर्माण संभव है। इसके लिए योग के महत्व को समझ कर अपने जीवन में योग साधना अपना कर स्वस्थ्य वातावरण के निर्माण में मदद मिलेगी। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक – शिक्षकेतर कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
वहीँ दूसरी तरफ जिला मुख्यालय स्थित संत अवधबिहारी महाविद्यालय क्रीड़ा मैदान में ” संत सेवा आश्रम” के तत्वावधान में विश्व योग दिवस मनाया गया। जिसमें योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज के शिष्य प्रो डा अमोल राय द्वारा योग के आठों अंगों यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि पर चर्चा की गई।
प्राणायाम के अभ्यास से शरीर के बाह्य और आंतरिक शक्ति को बनाए रखने में आठ प्रणायामों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। सूर्य नमस्कार और योगिंग-जौगिंग के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा हुई।
मौके पर सौ से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी के साथ योग को नियमित करने का संकल्प लिया।