मधेपुरा/बिहार : विश्व योग दिवस के अवसर पर सीएम साइंस डिग्री कॉलेज मधेपुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा योगाभ्यास सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ बीएनएमयू के खेल पदाधिकारी डा शंकर कुमार मिश्रा, योग प्रशिक्षक पृथ्वीराज यदुवंशी, प्राचार्य संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
वक्ताओं ने कहा कि योग से आत्मा और परमात्मा का मिलन होता है। जिससे लोगों के मानसिक शारीरिक और चारित्रिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि भारत योग के मामले में विश्व गुरु के रूप में है। भारत से ही योग की शुरुआत हुई है और आज इसके फायदे को देखते हुए विश्व के लगभग सभी देश योग कर रहे हैं। उन्होंने कहा युव योग के माध्यम से अपने स्मरण शक्ति को बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा योग करने वालों को बीमारी की संभावना कम से कम रहती है। योग प्रशिक्षक पृथ्वीराज यदुवंशी ने कपालभाति, भ्रमरी, अलोम विलोम सहित कई योग की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हंसने से कई बीमारियों का खात्मा हो सकता है और हंसना भी एक योग है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार परमार अतिथियों का स्वागत करते कहा कि युवा योग के प्रति जागृत हो रहे हैं। संगोष्ठी में वक्ताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
मौके पर डा अभय कुमार, डा अरुण कुमार, प्रतीक सिंह, रोशन कुमार, अमित कुमार, पुष्पा प्रिया, विक्रम कुमार, निकिता कुमारी, ललन कुमार, पप्पू कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।