
वरीय उप संपादक
किशनगंज/बिहार : किशनगंज एस पी कुमार आशीष के दिशा निर्देश पर जिले के बहादुरगंज थानाध्यक्ष ने शराब तस्करों के लिए “बहादुरगंज में नो इन्ट्री का लगाया बेन” और मद्धनिषेध अधिनियम कानून पर अमल करते हुए महज दो माह में पकड़े 663 ली.विदेशी शराब एवं इसे ढोने बाले तीन स्कार्पियो और दो अन्य लक्जरी वाहनों को जब्तकर, शराब तस्करों को जेल भेज दिया है ।
हकीकतें अगर बयां की जाय तो बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बड़ी सूझबूझ से बहादुरगंज का अध्ययन किया एवं बहादुरगंज थाने के पुलिसिंग और पुलिस पब्लिक मित्रता के इबारतों को फिर से लिखना शुरु किया । मुखवीरों को सक्रिय कर अपराध पर लगाम लगाने का सफल प्रयास किया ।
