मधेपुरा : अवैध संबंध के शक में पत्नी की निर्मम हत्या, लाश को जलाकर किया दफ़न, बेटी ने कातिल पिता को पहुँचाया जेल

Spread the news

आरिफ आलम
व.संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : जिले के चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी हलका में बुधवार दिलको दहला देने वाली एक घटना मंजरआम पर आया, जहाँ एक हैवान पति ने अवैध संबंध के शक में पहले तो अपनी पत्नी का बड़ी बेरहमी से हत्या कर दिया, फिर उसकी लाश को जला डाला और जब लाश पूरी तरह नहीं जली तो सबूत मिटाने के लिए हैवान पति ने पत्नी की अधजली लाश को जमीन में दफन कर दिया।

जानकारी अनुसार चौसा प्रखंड के फुलौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर चार, थरहा बहियार निवासी वरुण राय को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है, जिस बिना पर उसने हैवानियत का यह खेल खेला।

देखें वीडियो :-

Sark International School

मामला तब प्रकाश में आया जब मृतका की पुत्री ने अपनी माँ को तीन दिन से घर में नहीं देखा तो उसने यह बात अपने मामा को बताई।  सूचना पाकर मामा, नाना और नानी फुलौत पहुंचकर बेटी के ससुराल के आस पास के लोगों से पूछ ताछ की लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं मिला तो मृतका के परिजनों ने इसकी सूचना फुलौत ओपी अध्यक्ष को दिया। मामले की जानकारी मिलते है पुलिस को सब से पहले मृतका के पति पर शक हुआ, पुलिस ने उसके पति वरुण को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछ ताछ की तो सचाई सुनकर सभी हैरान हो गए, उसने अपना गुनाह कबुल करते हुए पुलिस के सामने साड़ी सच्चाई बया किया, फिर पुलिस को उस जगह पर ले गया जहाँ उसने अपनी पत्नी की अधजली लाश को दफ़न किया, खुदाई के बाद वहां से लाश का कुछ अवशेष बरामद किया गया ।

पुलिस हिरासत में आरोपी पति

क्या कहना है परिजन का :- मृतका के भाई ने अवैध संबंध वाली बात को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि किसी बात को लेकर मेरी भांजी को वह पीट रहा था, बेटी को मार खाते देख मेरी बहन उसके बचाव में  आई तो उस क्रम में दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद उसने मेरी बहन का क़त्ल कर दिया ।

आरोपी पति :- आरोपी पति वरुण का कहना था कि उसके एक रिश्तेदार से उसकी पत्नी का अवैध संबंध था, और उसने अपनी पत्नी को दो बार गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। आरोपी पति वरुण की मने तो उसने अपनी पत्नी को ऐसा करने मना किया तो उसकी पत्नी (मृतका) उसका घर छोड़कर अपने प्रेमी के घर जाकर रहने लगी जो उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और आवेश में आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया ।

ओपी अध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने बताया कि मृतका के भाई के फर्द बयान पर एक महिला समेत पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है वहीँ उसके पति वरुण राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Spread the news