चौसा/मधेपुरा/बिहार : जिले के चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी हलका में बुधवार दिलको दहला देने वाली एक घटना मंजरआम पर आया, जहाँ एक हैवान पति ने अवैध संबंध के शक में पहले तो अपनी पत्नी का बड़ी बेरहमी से हत्या कर दिया, फिर उसकी लाश को जला डाला और जब लाश पूरी तरह नहीं जली तो सबूत मिटाने के लिए हैवान पति ने पत्नी की अधजली लाश को जमीन में दफन कर दिया।
जानकारी अनुसार चौसा प्रखंड के फुलौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर चार, थरहा बहियार निवासी वरुण राय को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है, जिस बिना पर उसने हैवानियत का यह खेल खेला।
देखें वीडियो :-