वैशाली : सामूहिक विवाह समारोह में 20 जोड़े शादी के बंधन में बंधे

Spread the news

वैशाली से मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : वैशाली जिले के चेहराककलां प्रखंड के ओ.पी. क्षेत्र अंतर्गत हाजी रमजानी अली चैरिटेबल ट्रस्ट ताल सेहान के बैनर तले हर साल की भांति इस वर्ष भी रविवार को 20 जोड़े लड़का व लड़कियों का सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन ग्रामीण इलाकों में किया गया।
जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इसमाइल ने कहा कि दहेज उन्मूलन के तहत सामुहिक शादी समारोह का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है। इस शादी समारोह में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, छपड़ा व वैशाली के गरीब परिवार के लड़के व लड़कियां शामिल होते आ रहे हैं। इस शादी समारोह में आचार्य अमरेंद्र कुमार अमन के नेतृत्व में सकिन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार, चदंन कुमार, सोनू, राजीव, मोनू,राजन,अमरेश, कुदंन ,सुबोध सिंह शामिल थे

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र सोधो पट्टी निवासी भिखारी राम की पुत्री जागृति कुमारी संग मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र मोहम्मपुर मोहन गांव निवासी नागेश्वर राय के पुत्र मिन्टु कुमार, समस्तीपुर जिले के ताजापुर थाना क्षेत्र के निकासपुर गांव निवासी नन्की राम के पुत्र रविशंकर कुमार संग वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के मथना मिलिक गाँव निवासी गणेश राम की पुत्री बबीता कुमारी,मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बाजी बुजुर्ग गांव निवासी कल्यूराम के पुत्र दीपक कुमार संग वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के खाजेचाँद छपड़ा गांव निवासी रंगलाल राम की पुत्री विभा कुमारी,समस्तीपुर जिले के कल्याण थाना क्षेत्र के लदौरा मोहनपुर गांव निवासी विनोद राम के पुत्र सूरज कुमार संग समस्तीपुर जिले के पुसा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी चन्देश्वर राम की पुत्री सिन्धु कुमारी, जयराम खरौरा गांव निवासी शुकन माझी के पुत्र सुघीर कुमार संग वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव निवासी भूषण मांझी की पुत्री अंजुला कुमारी, वैशाली जिले के बलिगांव थाना व गांव निवासी विन्दु सहनी के पुत्र राजेश कुमार संग मुजफ्फरपुर जिले के पुसा थाना क्षेत्र के वुधनगरा गांव निवासी हरदेव सहनी की पुत्री रंगीला कुमारी, समस्तीपुर जिले के शाहपूर पटोरी थाना व गांव निवासी शिवकुमार पासवान के पुत्र जीतेंद्र पासवान संग वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के डीहबुचौली गांव निवासी बलेश्वर पासवान के पुत्री काजल कुमारी, वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के मंसूरपुर हलैया गांव निवासी के अशोक राम के पुत्र अजय कुमार संग वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के कस्तूरी सराय गांव निवासी देवेन्द्र राम के पुत्री सुमन कुमारी, मुजफ्फरपुर जिले मणिकपुर गांव निवासी रामस्वरूप ठाकुर के पुत्र प्रदीप कुमार शर्मा संग वैशाली जिले के बलिगांव गाँव निवासी जयनारायण ठाकुर की पुत्री सोनी कुमारी, मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के मरौली गांव निवासी रुदल मांझी के पुत्र रतन माझी संग मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के राजापकर गांव निवासी मुन्नी लाल मांझी की पुत्री ममता कुमारी, मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के राजापकर गांव निवासी रघु मांझी के पुत्र सरोज कुमार संग वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र चकराम गांव निवासी भोला मांझी की पुत्री शोभा कुमारी, समस्तीपुर जिले के जीतवारपुर गांव निवासी बाँलाल सदा के पुत्र संजय सदा संग वैशाली जिले बलिगांव गांव निवासी दिनेश मांझी की पुत्री उषा कुमारी, समस्तीपुर जिले के केशव निजामत गांव निवासी रामजी सहनी के पुत्र लालजी कुमार संग वैशाली जिले के कृष्णवारा गांव निवासी भोला सहनी की पुत्री विभा कुमारी, वैशाली जिले अबाबकरपुर गांव निवासी गजेन्द्र पासवान के पुत्र सुधीर कुमार संग वैशाली जिले के मंजिया गांव निवासी विनोद पासवान के पुत्री रुचि कुमारी, वैशाली जिले के अख्तियारपुर सेहान गाँव निवासी शंकर पासवान के पुत्र रितेश कुमार संग वैशाली जिले गंगाचक गांव निवासी प्रेमलाल पासवान के पुत्री शोभा कुमारी, मुजफ्फरपुर जिले के श्ययामपुर गांव निवासी सरयुग राम के पुत्र अमरजीत कुमार संग वैशाली जिले के तालसेहान गांव निवासी देवेन्द्र राम की पुत्री आचल कुमारी की शादी, सामुहिक शादी समारोह में सम्पन्न हुई।
समारोह में प्राथमिक उपचार के लिए हाइटेक चाइल्ड केयर महुआ डाँ राजेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, अनिल कुमार के लिए शिविर लगा रखी थी। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस साल उपहार समाग्री में भारी कटौती गई है।
सामुहिक शादी समारोह हाजी मो महम्मुद, नाजीर हुसैन, भोला प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष शंभु शरण राय,पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष इन्द्र भूषण साह, शिक्षक दिनेश राम,भुवनेश्वर राम,सुबोध कुमार, चन्द्र किशोर राय समेत अन्य सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।


Spread the news