
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित लोहिया स्वच्छता कार्यालय में शुक्रवार को शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिलने की शिकायत के लिए गए लाभुक को कर्मियों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला प्रकाश में आया । जिसके बाद परिसर में अफरा-तफरी का माहौल लोगों के बीच व्याप्त हो गया । बताया जाता है कि प्रखंड के चुन्नी पंचायत के कामत किशनगंज निवासी लाभुक मंजू देवी के पुत्र सुमित कुमार दास शौचालय राशि नहीं मिलने की शिकायत करने स्वच्छता कार्यालय पहुंचे थे, कार्यालय में मौजूद स्वच्छता समन्वयक सचिन कुमार एवं प्रखंड कार्यालय सहायक रमेश कुमार सिंह ने शिकायत सुनते ही आवेश में आ गए, जिसके बाद धक्के मारकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया और मारपीट करने लगे ।
