नालंदा : बिहार शरीफ सदर एसडीपीओ की गाड़ी पलटी, 4 पुलिसकर्मी घायल, 3 पटना रेफर 

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार: जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र स्थित मुजफ्फरपुर गांव फोर लाइन के समीप एक कुत्ता को बचाने के चक्कर में एसडीपीओ की स्कॉर्पियो 20 फीट गड्ढे में पलट गई, जिसमें एसडीपीओ इमरान प्रवेज समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। नूरसराय पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायल पुलिसकर्मियों और एसडीपीओ को बिहारशरीफ लाकर जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने देखते ही दो पुलिस कांस्टेबल और ड्राइवर को गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया।

सूत्रों के अनुसार मुख्यालय के आदेशानुसार सुबह 5:00 बजे एसडीपीओ गस्ती के लिए नूरसराय थाना क्षेत्र में निकले हुए थे, इसी दौरान यह घटना पेश आया। इस घटना की सूचना मिलते ही जिला आरक्षी अधीक्षक निलेश कुमार और जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचकर एसडीपीओ इमरान प्रवेश और पुलिसकर्मियों की हालचाल ली। इस घटन की सूचना पर पूरे जिले में पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और जिले के डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंच गए ।

वहीँ इसकी सूचना मिलते ही पटना प्रमंडल के आईजी सुनील कुमार भी बिहार शरीफ पहुंचकर एसडीपीओ और पुलिसकर्मियों का हालचाल पूछा। सदर एसडीपीओ इमरान प्रवेज को खतरे से बाहर बताया जा रहा है जबकि ड्राइवर शंकर कुमार कांस्टेबल रणधीर कुमार और सुनील कुमार गांधी को पटना रेफर कर दिया गया है। इधर विधि व्यवस्था डीएसपी को सदर एसडीपीओ का प्रभार दिया गया है।


Spread the news
Sark International School