मधेपुरा : मासूम के कातिल को पाताल से गिरफ्तार करे पुलिस-मंत्री

Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के खाडा़ ग्राम में पिछले दिनों नौ वर्षीय बालक रविन्द्र की नृशंस हत्या कर दी गई। लाश क्षत-विक्षत कर दिया गया। घटना शर्म से सर झुका देने वाली है। इस घटना बारे में सोचते ही शरीर का रोआं-रोआं कांप उठता है। जिस तरह से निर्दोष मासूम बालक की हत्या कि गयी है मानवता को शर्मसार करने वाली है। बङों की लङाई में मासूम बालक का क्या दोष, जिन्होंने इस दुनिया को ठीक तरह से समझा भी नहीं हो।

उक्त बातें  विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि अपराधी पाताल में भी छिपा हो तो तुरंत गिरफ्तार करे पुलिस और कङी से कङी सजा दे ताकि फिर एसी शर्मनाक दरिदिंगी भरी घटना घटित करने से पहले हजार बार सोचे।  

वीडियो :-

बुधामा ओपी में जल्द ही गश्ती वाहन उपलब्ध कराने का दिलाया भरोसा : श्री  यादव के मंत्री बनते ही आम जनता की अपेक्षाएं और बढ़ गई हैं। अब प्रदेश स्तर की समस्याओं का समाधान करना इनका दायित्व हो गया। इसी दौरान जनता के बीच पहुंचते ही लोगों ने बुधामा ओपी क्षेत्र के लोगों ने गश्ती वाहन उपलब्ध कराये जाने की मांग रख दी। जिससे घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी स्वयं अपने दलबल के साथ ससमय घटना स्थल पर पहुंच सके। इलाके में सघन पुलिस गश्ती हो। अपराधीक गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सके।

पत्रकारों द्वारा इस बाबत में पुछने पर उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक मधेपुरा से दुरभाष पर बातचीत की गई है। मंगलवार 11 जून 2019 तक बुधामा ओपी में पुलिस गश्ती वाहन उपलब्ध करा दिया जायेगा। साथ हीं मृतक के परिजनों को हत्यारे द्वारा धमकी दिए जाने के बाबत मृतक के परिजनों के घर पुलिस की व्यवस्था की जायेगी।

चुनौती : बुधामा ओपी क्षेत्र में अपराधीक घटनाओं पर लगाम लगाना एवं शांति व्यवस्था कायम रखना

मासूम  रविन्द्र का शव बरामद होते ही आक्रोशित लोगों ने माली – बुधामा – आलमनगर पथ खाड़ा चौंक को करीब 18 घंटे तक जाम कर रखा। एसडीपीओ उदाकिशुनगंज सी. पी. यादव के पहुंचने पर लोगों को समझाने बुझाने के बाद शव को तो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। लेकिन इसके बाद यहां के लोगों की मांग थी कि पूर्व में पदस्थ दरोगा के. डी. यादव का पुनः बुधामा ओपी में ही पदस्थापन हो। हालांकि जनता की मांग को स्वीकारते हुए दरोगा के. डी. यादव का तो पदस्थापन बुधामा ओपी में कर दिया गया। देखना यह है कि बुधामा ओपी क्षेत्र में अपराधीक घटनाओं पर लगाम लगाने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने में दरोगा के. डी. यादव जनता का किस हद तक विश्वास जीत पाते हैं।


Spread the news