उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : ईद-उल-फितर का पर्व बुधवार को पूरे अनुमंडल में अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों में आपसी सद्भाव, भाईचारा व हर्षोल्लास का वातावरण नजर आया। प्रमुख ईदगाहों व मस्जिदों में प्रातःकाल मुस्लिम बन्धुओं ने ईद की नमाज अता की। इसके बाद एक-दूसरे से गले मिल ईद की बधाइयां दी और मुल्क में अमन चैन, भाईचारे, सुख शांति की दुआ मांगी गई। इसके साथ ही गले-मिलने और दावतों का दौर शुरू हो गया।
ईद के मौके पर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। ईदगाहों पर दुकानें भी लगाई गई थी जहां बच्चे खरीददारी करते नजर आए। इलाके के रामपुर डेहरू, रहुआ, जोतैली, मंजौरा, गमैल, कुस्थन, हथिऔंधा, सगरदीना उदाकिशुनगंज, मझरपट्टी, रहठा, ग्वालपाड़ा, झंझरी, खोखसी, पुरैनी, चौसा समेत सभी जगहों पर ईद की नमाज अदा की गई।
सबको साथ लेकर चलने का संदेश देता है ईद : ईद का त्योहार सबको साथ लेकर चलने का संदेश देता है। ईद पर हर मुसलमान चाहे वो आर्थिक रुप से संपन्न हो या न हो, सभी एकसाथ नमाज पढ़ते हैं और एक दूसरे को गले लगाते हैं। रमजान के पवित्र माह के रोजे रखने का इनाम है ईद उल फितर। ईद की नमाज के पहले गरीबों को सदका देने का आदेश है ताकि वे भी ईद की खुशी में शामिल हो सकें।
ईद के मौके पर जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, शिक्षकों ने तमाम मुस्लिम धर्मावलम्बियों को मुबारकबाद भी दी। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला संरक्षक अरुण कुशवाहा, जिला अध्यक्ष कौनेन बशीर, पूर्व मुखिया ऊदय कुमार सिंह, अनिल जायसवाल, मुखिया अर्चना देवी, उदाकिशुनगंज प्रखण्ड उप प्रमुख मुनेश्वर राय, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता, अरशद अंसारी, शिक्षक सह पूर्व बीआरपी मो०आफाक अंसारी, संकुल समन्वयक कुमार राजेश रंजन, सरपंच ज्योतिष शर्मा शशि कुमार उर्फ रमन यादव अमित कुमार समेत कई लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी ।