मधेपुरा : विश्व पर्यावरण दिवस किया गया वृक्षारोपण

Spread the news

राकेश रंजन
संवाददाता
सदर, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर के परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेन्टर के द्वारा डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पार्क, मधेपुरा में वृक्षारोपण किया गया।

मौके पर संस्थापक वीरेंद्र कुमार विवेक ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। वृक्षारोपण इस वर्ष के विषय पर एक प्रकार से हमारा विचार है। प्राचार्य ललटू कुमार यादव ने कहा कि अगर समय रहते हम जागरूक नही हुए तो हमें भारी नुकसान उठाना पर सकता है। निर्देशक रघुवीर कुमार राज ने कहा की हमे शीघ्र ही कोई न कोई उपाय ढूंढ़नी चाहिए जिससे हम आने वाले पीढियों के लिए एक साफ वातावरण छोड़ सकें।

MD खड्ग सिंह ने कहा कि इस वर्ष पर्यावरण दिवस का विषय “वायु प्रदूषण की रोकथाम” काफी संवेदनशील है तथा इसे नए पौधों को लगाकर तथा लगे हुए पेड़ो को संरक्षित कर किया जा सकता है।

मौके पर संस्थान के शशिभूषण, रविशंकर, राजदीप, कोमल परवीन, साजिया परवीन एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं में लुषण, शीतल, कोमल, अनु,कृति, नैना सोनी, किशोर, प्रिंस, अंकित, संगम, सोमी, भास्कर प्रिंस, अंकित, आनंद विजय, मधेपुरा कबड्डी संग के सचिव अरुण कुमार, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव आदि की मौजूदगी रही।


Spread the news