मुरलीगंज/मधेपुरा : खुशगवार माहौल में मनाया गया ईद का त्यौहार

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड व नगर क्षेत्र में ईद उल फितर पर्व शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में बुधवार को मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में हजारों नवाजीयों ने नवाज अदा कर धूमधाम से पर्व मनाया।

बुधवार की सुबह काशीपुर स्थित ईदगाह पर ईद का नमाज अदा करने के बाद एक – दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दिये। मौके पर दर्जनों जनप्रतिनिधि भी उपस्थित होकर अपने ग्रामीण दोस्तों और अजीज भाइयों से गले मिलाकर एक दूसरे से ईद की खुशी बांटी।

इस अवसर पर ईदगाहों के समीप मेला का भी आयोजन किया गया। जहां बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गो ने जमकर खरीदारी भी की। शांति पूर्ण माहौल में ईद उल फितर के त्योहार को मनाने के लिए प्रशासन द्वारा चौक चौबंद व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक ईद गाहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी। जिसमें सीओ शशिभूषण कुमार, एसआई संजीव कुमार पुलिस बल के साथ तैनात थे। वहीँ विधि व्यवस्था के मद्देनजर विभिन्न चौक – चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किये गये थे।

ईद की बधाई देने के लिए काशीपुर स्थित ईदगाह पर समाजसेवी नीलकमल, नपं पार्षद बाबा दिनेश मिश्र, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद कुमार उर्फ गुरूजी, गजेंद्र पासवान, ब्रजेश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


Spread the news