मधेपुरा : जिले भर में अकीदत व एहतराम के साथ अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज, सजदे में झुके लाखों सर, मांगी मुल्क की सलामती की दुआ  

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार को ईद का त्योहार शांति पूर्ण माहौल में उल्लास पूर्वक मनाया गया। मुसलिम समुदाय के इस महत्वपूर्ण और ख़ुशी के पर्व को लेकर सुबह से पूरे शहर में चहल-पहल दिखाई दे रही थी। ईद-उल-फितर के मौके पर मुसलिम भाइयों द्वारा ईदगाह और मसजिदों में नमाज अदा की और अल्लाह से मुल्क में अमन चैन और रहमत की दुआ मांगी।

देखें वीडियो :-

Sark International School

पर्व को लेकर शहर में काफी चहल-पहल देखी गई। जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह परिसर हजारों की संख्या में मुसलिम भाइयों ने मौलाना मुस्तकीम की इमामत में सुबह 8.30 बजे नमाज अदा किये। वहीं नौ बजे जिले के जमा मसजिद में भी ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई।

नमाज संपन्न होने के बाद सभी समुदाय के लोगों ने आपसी भाई चारा का संदेश देते हुए एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दी। एक दूसरे को बधाई देने वालों में न कोई हिंदू न ही मुसलमान था, था तो बस इंसानियत का भाव। हिंदू व मुस्लिम भाई एक दूसरे से गले मिले और ईद की बधाई दी।

जनप्रतिनिधीयों ने भी दी बधाई : ईद की बधाई देने ईदगाह पर समाजसेवी डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, पुर्व पार्षद ध्यानी यादव, डा ललन यादव, शौकत अली सहित कई पार्टी के जिलाघ्यक्ष एवं कार्यकर्त्ता पहुंचे। उन्होंने कहा कि आपसी भाई चारे के साथ ईद मनाएं। साथ सभी संप्रदाय के लोगों को पर्व मिलजुलकर मनाने की बात कही। सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईंद की बधाई दी और कहा कि ईद यह एक महीना पाक महीना होता है। ईद सर्वधर्म संभव की, जिसमे सभी लोग 30 रोजे के बाद इस त्योहार को मनाते हैं, आज के दिन सभी भाइयों को हर गिला शिकवे को भुला कर खुशी से मनाए।
छोटे – छोटे बच्चों ने मेला का जमकर उठाया लुप्त : ईद के मौके पर ईदगाह के पास छोटे – छोटे बच्चों ने मेला का जमकर लुप्त उठाया। ईद का त्यौहार था और ऐसे में लोगों में के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा था, खासकर छोटे बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। ईदगाह के समीप हर ओर मेला सा माहौल बना हुआ था। जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक से ईदगाह तक और ईदगाह से विश्वविद्यालय तक सड़क के दोनों साइड सभी प्रकार के ठेला दुकानदारों ने तथा बैलून वालों ने अपनी अपनी दुकान लगा रखी थी, जो कि छोटे – छोटे बच्चों को आकर्षित लग रहे थे। अधिकांश बच्चों की भीड़ पानीपुरी एवं आइसक्रीम के ठेला दुकान पर जा रूकती थी।

सभी समुदाय के लोगों ने सेवइयां एवं अन्य व्यंजनों का उठाया आनंद : पर्व को लेकर सभी समुदाय के लोग मुसलिम भाइयों के घर पहुंच कर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुप्त उठाया। नमाज खत्म होते ही सभी समुदाय के लोग मुस्लिम भाइयों के घर पहुंचकर मुबारक बाद देने लगे तथा सेवइयां एवं अन्य व्यंजनों का आनंद उठाया।

व्यवस्था दिखी चुस्त दुरूस्त : ईद को लेकर प्रशासन द्वारा भी नमाजियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिला मुख्यालय के ईदगाह एवं सभी मस्जिदों के आसपास तथा विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल एवं कमांडो टीम मुस्तैद रहे। शहर के ईदगाह एवं बड़ी मस्जिद सड़क के किनारे होने के कारण नमाजी सड़कों पर नमाज अदा करते हैं। नमाजियों को नमाज अदा करने में किसी तरह की परेशानी ना हो तथा यातायात भी बाधित ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई।

 मौके पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, अंचलाधिकारी विरेंद्र झा, थानाघ्यक्ष सुरेश कुमार राम, एएसआई अरूण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कमांडो हेड विपीन कुमार, कमांडो विकास कुमार, उदय कुमार, चुनमुन कुमार, नितिश कुमार, गोपाल कुमार, डब्लु कुमार, राजेश कुमार ने वाहनों को अन्य सड़कों से यातायात चालू करने का आग्रह किया गया। नमाजियों नमाज पढ़ने में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए वाहनों को पुलिस प्रशासन द्वारा ईदगाह से दूरी बनाकर रोक दिया जाता था।

संवाद सहयोगी -अमन कुमार 


Spread the news
Sark International School