सुपौल : शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में अदा की गई ईद की नमाज, बच्चों में दिखा खासा उत्साह

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बुधवार को शांति व सौहार्द के बीच ईदगाहों एवं मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की । ईद को लेकर सभी जगहों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती रही। ईद को लेकर खास तौर से युवाओं व बच्चों में विशेष उत्साह रहा । देर शाम तक लोग एक दूसरे से गले लग कर ईद की मुबारकबाद देते रहे ।

सुबह से ही मुसलमान भाइयों में ईद को लेकर खासा उत्साह रहा । सभी गुस्ल कर नये वस्त्र धारण कर अपने नजदीक की ईदगाह पर नमाज अदा की । वहीं कई जगह ईद की नमाज मस्जिद में पढ़ी गई । नमाज अदा को लेकर मुख्यालय के ईदगाह, घीवाह पंचायत के चकला गांव के ईदगाह, नरहैया, चुन्नी, रामपुर, राजवारा, माधोपुर, मधुवनी, इन्द्रपुर समेत अन्य ईदगाहो में मुसलमान भाइयों ने नमाज आता किया । घिवाह पंचायत के चकला गांव में सुबह 9:30 बजे ईद की नमाज मौलाना अब्दुल जलील के पीछे खड़े होकर लोगों ने अदा की । लोगों ने नमाज में अल्लाह से विश्व शांति, अमन व चैन की दुआ मांगी । वहीं छोटे बच्चों को लोगों ने ईदी भी दी ।

ईद की नमाज अदा से पूर्व ईदगाह पर मौलाना ने खुतबा पढ़ा । तकरीर में मौलाना ने मुसलमानों को इसलाम धर्म पर चलने की नसीहत दी । मौलाना ने कहा कि हर मुसलमान को इंसानियत के लिए जीना और मरना चाहिए । खुदा ने नेक काम के लिए जमीन पर भेजा है । इसलिए हर नेक काम करने की हमारी जिम्मेवारी है । उन्होंने बताया कि जो मुसलमान पांचो वक्त की नमाज पढ़ते हैं अल्लाह तआला उनके यहां रहमत एवं बरकत की बारिश करता है ।
वहीँ हिंदु भाइयों ने भी ईद की दी बधाई, ईदगाह से ईद नमाज अदा करने के बाद जब मुसलमान भाई बाहर निकले, तो कई हिंदु भाई ने भी गले लग कर उन्हें ईद की मुबारक बाद दी ।

इस मौके पर बीडीओ अजित कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के कई ईदगाहों पर मुस्लिम धर्मावलंबियों से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दिया । वहीँ अंचलाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने भी कई पंचायतों के ईदगाह पर जाकर शांतिपूर्ण तरीके से ईद मानने को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों बधाई दिया । वहीं कायर्क्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि मो हासिम, भजूमो जिला महामंत्री सह मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत, मधुवनी मुखिया सितानंद झा उर्फ सुनील बाबू, ठुठि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ क्रांति झा, जाप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो सद्दाम हुसैन, खादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी, बिहार आरक्षण इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बिमल झा, ब्राह्मन महासभा युवा जिलाध्यक्ष सोनू झा सम्राट, मंडल मीडिया प्रभारी रामटहल भगत, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोरीशंकर भगत, प्रखंड पूर्व विष सूत्री अध्यक्ष उपेंद्र भगत, कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार यादव, डहरिया मुखिया पंकज यादव आदी लोगों ने मुबारकबाद दिया ।


Spread the news