मधेपुरा :  उदाकिशुनगंज में सेविका सहायिका बहाली हेतु 10 जुन तक लिया जाएगा ऑन लाइन आवेदन

Spread the news

उदाकिशुनगंज बाल विकास परियोजना में 20 जून से 30 जून तक रिक्ति बार केंद्र की आम सभा कर सेविका और सहायिका का चयन किया जाएगा

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज बाल विकास परियोजना में उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत में रिक्ति वार सेविका सहायिका बहाली का 10 जुन तक लिया जाएगा ऑन लाइन आवेदन। ऑनलाइन आवेदन का हार्ड काॅपी वाला विकास परियोजना कार्यालय में जमा करना होगा।
उसके बाद चयन प्रक्रिया को लेकर उदाकिशुनगंज प्रखंड परिसर में 20 जून से लेकर 30 जून तक आम सभा सर सेविका और सहायिका को चयन पत्र दिया जाएगा।

उक्त बातें है सीओ सह सीडीपीओ विजय कुमार राय ने बताई। उन्होंने कहा कि मंजौरा पंचायत के वार्ड नंबर 2 केंद्र सं 114 पर पिछरा बाहुल्य वर्ग से 20 जून को सहायिका, बराही आनंदपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 11 केंद्र संख्या 11 पिछड़ा बाहुल्य वर्ग से 21 जून को सेविका व सहायिका, रामपुर खोड़ा वार्ड नंबर 2 केंद्र सं 23 अति पिछड़ा बाहुल्य वर्ग से 22 जुन को सहायिका और वार्ड नं 6 केन्द्र सं 144 पर अति पिछड़ा बाहुल्य वर्ग से 24 जुन को सेविका, शहजादपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 केंद्र संख्या 196 पिछड़ा बाहुल्य वर्ग से 25 जून को सहायिका एवं वार्ड नंबर 11 केंद्र संख्या 152 अति पिछड़ा बाहुल्य वर्ग से 26 जून को सेविका एवं सहायिका, लक्ष्मीपुर पंचायत वार्ड नंबर 23 केंद्र संख्या 88 पिछड़ा वाहुल्य वर्ग से 26 जून को सहायिका, पिपरा करौति पंचायत में वार्ड नंबर 4 केंद्र संख्या 26 अति पिछड़ा बाहुल्य वर्ग से 27 जून को सेविका, वार्ड नंबर 10 केंद्र संख्या 195 पिछड़ा वर्ग से 27 जून को सहायिका एवं वार्ड नंबर 2 केंद्र संख्या 25 पिछड़ा बाहुल्य वर्ग से 28 जून को सेविका, खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 11 केंद्र संख्या 161 अति पिछड़ा बाहुल्य वर्ग से 28 जून को सेविका एवं सहायिका, नयानगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 केंद्र संख्या 155 अति पिछड़ा बाहुल्य वर्ग से 29 जून को सेविका एवं सहायिका, वार्ड नंबर 6 केंद्र संख्या 198 अति पिछड़ा बाहुल्य वर्ग से 29 जून को सहायिका वार्ड नंबर 1 केंद्र संख्या 50 अति पिछड़ा बाहुल्य वर्ग से 30 जुन को सेविका एवं वार्ड नंबर 1 केंद्र संख्या 153 अति पिछड़ा बहुल वर्ग से 30 जून को सहायिका चयन पत्र प्रखंड परिसर में आमसभा आयोजित कर दी जाएगी।

शेष बचे हुए जोतेली पंचायत के 1 केंद्र, मधुबन पंचायत के एक केंद्र, पिपरा करोति पंचायत के एक केंद्र का मामला कार्यालय और कोर्ट में लंबित रहने के कारण उसके चयन कि तिथि निर्धारित नहीं की गई है। आईसीडीएस के आदेशानुसार उसकी तिथि निर्धारित कर चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


Spread the news