किशनगंज : ईद के मद्देनजर डीएम और एसपी ने जारी किये संयुक्त आदेश

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : ईद को लेकर जिले में सुरक्षा के चाक-चौबंद इन्तजाम के साथ साथ विधिव्यवस्था बनाये रखने के लिए डी एम और एस पी ने संयुक्त आदेश जारी किये है । जिसमें दंडाधिकारियों सहित पुलिस पदाधिकारियों सहित भारी संख्याओं में पुलिसबलों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है ।

संयुक्त आदेशानुसार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को चिन्हित स्थल पर आज से हींं सतर्कता बरतने का आदेश निर्गत किया गया है । निर्देशानुसार सतर्कतामूलक एवं सुरक्षा के लिहाज से जिले में जिला नियंत्रण कक्ष (किशनगंज थाना में) , अस्थाई नियंत्रणकक्ष (फलपट्टी) एवं इसके नियंत्री पदाधिकारी अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, और एस डी पी ओ डा.अखिलेश कुमार  किशनगंज होंगे । जिनको क्रमशः उनके मोबाईल नं.9473191372 तथा 9432800043 पर सूचित किया जा सकेगा ।

इसके अतिरिक्त जिले के सभी बी डी ओ और थानाध्यक्षों का थाना परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है । जहाँ 04 .06 .19 से 07 .06 .19 तक सभी अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे । विधिव्यवस्था और सतर्कता को लेकर पूरे जिले में 123 प्वाईंट बनाये गये हैं ,जहाँ आज से सभी पदाधिकारीगण मोजूद रहेंगे । हलांकि किशनगंज जिला को अमन चैन एवं गंगा जमुनी तहज़ीव की एक मिसाल मानी जाती रही है । फिर भी समाजिक समरसता और निर्विघ्ण इस त्योहार को समपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिवद्ध है ।


Spread the news
Sark International School