हायाघाट/दरभंगा/बिहार : रमज़ान के महीने में इफ्तार का आयोजन अब अंतिम चरण में है। आज हायाघाट बाजार मे इफ्तार का आयोजन कीया गया जिसमे गांव के साथ साथ दूसरी जगहों के कई लोगों ने भाग लिया।
जिसमे सिरनिया पश्चिमी बिलासपुर के मुखिया शफिउर रहमान, भारतीय एकता संगठन के राष्ट्रीय सचिव मो० तहसीन आलम, मो० लाडले, मो.मिन्टू, मो० दूलारे, मो० जमशेद, मो० अफजल, जाहीद अनवर, सहारे, जिम्मी, महफ़ूज, शमा, अमीत कूमार, निरंजन कुमार, तारकैशबर, शादाब, दानियाल, सानू, शहबाज, फैसल, निराले आदि कई युवाओं शामिल हुए। इफ्तार बाद गांव मे शान्ति और अमन बना रहने की दूआ की गई।