मधेपुरा : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ थाना क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत सहजनाथपुर गांव वार्ड नंबर 6 में जमीन विवाद को लेकर को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडे से एक दूसरे पर लोगों ने हमला किया। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गए।

घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कुछ ही देर में माहौल पूरी तरह से शांत कराया गया। घायलों को ग्रामीणों के मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ में इलाज के लिए लाया गया। इलाज के दौरान महेंद्र ठाकुर को गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।

इस बाबत घैलाढ़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर यह घटना हुई। दोनों तरफ से आवेदन मिला है, एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।


Spread the news
Sark International School