मधेपुरा : सिविल सर्जन ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : गुरूवार को सिविल सर्जन डॉ. शैलेंद्र कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घैलाढ़ का औचक निरीक्षण किया। वह आधे घंटे से ज्यादा समय अस्पताल में रहे। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

वही निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने शल्य कक्ष, प्रसव कक्ष आदि का जायजा लिया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. शैलेंद्र कुमार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार के साथ होकर अस्पताल का राउंड लगाते हुए जनरल वार्ड पहुंचे और ऑपरेशन थियेटर की भी जांच की। इस निरीक्षण में कुछ कमियां मिली जिन्हें दूर करने के भी निर्देश दिए। अपने निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने जांच कर रहे चिकित्सक कक्ष का भी मुआयना की तथा रोगियों की जांच कर रहे चिकित्सक डॉ. राहुल कुमार से रोगियों की संख्या की जानकारी ली, साथ ही अस्पताल परिसर में जहां-तहां फैली गंदगी को शीघ्र हटवाकर साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया।

 मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय, दवा स्टोर कीपर मो रजा केशर, लेखापाल सहायक बबलू कुमार, डाटा ऑपरेटर मधुकर श्रीवास्तव एवं विनोद कुमार के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी एनएम आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School