मधेपुरा : खरीफ महोत्सव सह प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड परिसर में गुरुवार को खरीफ महोत्सव अभियान सह प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न पंचायतों से किसानों की भागीदारी सुनिश्चित कराई । महोत्सव का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुमन देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र शर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जयजन्त रजक एवं प्रखंड के सम्मानित नेतागण ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया ।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने कहा की खेती के आधुनिक तकनीकी अपनाकर किसान अधिक मुनाफा उठा सकते हैं। इस दौरान मौसम के रुख को देखते हुए धान का बिचड़ा डालने तथा उसकी सुरक्षा के लिए कई बिंदुओं पर जानकारी दी गई । वही कृषि पदाधिकारी जयजंत रजक व कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खरीफ की खेती करने के लिए विभिन्न तरीकों को अपनाने के साथ समय से बिचड़े डालने व निर्धारित समय पर बिचड़े की रोपाई करने के तरीके बताये गये । कृषि उपज बढ़ाने के लिए श्रीविधि से खेती करने व सिंचाई के साथ ही खेतों में उर्वरक डालने की मात्रा का भी सुझाव दिया गया । वहीं क्षेत्र में धान के अलावा अन्य फसलों की बुआई सहित निराई व उसके उपचार के बारे में बताया गया । कार्यक्रम में आये सैकड़ों की संख्या में किसानों के बीच कृषि संबंधी बुके वितरित की गयीं इसमें खरीफ फसल संबंधी जानकारियां दी गयीं वहीं, खरीफ फसल के अलावा वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन के बारे में जानकारी दी गयी । ताकि, किसान खेती के साथ उक्त व्यवसाय कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को समृद्ध बनाने के लिए वैज्ञानिक विधि से खेती करने की जानकारी के साथ कृषि में अधिक उपज होने का गुर सिखलाया गया ।

मौके पर डॉक्टर सुनील कुमार, राहुल कुमार वर्मा, कृषि सम्यक दिवाकर चौधरी, यशवंत कुमार, जेपी यादव, राजेश कुमार पप्पू, विजय कुमार, राजीव जोशी, डॉ बीके आर्यन, अनन्त मंडल, राज नंदन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School