समस्तीपुर : सोये अवस्था में बेरहमी हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला साइको किलर चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार के दौरान पांच  पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी, बाल-बाल बचे रोसड़ा थानाध्यक्ष

Spread the news

टीआरटी डेस्क

समस्तीपुर/बिहार : पिछले 10 दिनों से लगातार बिहार के समस्तीपुर में सोये अवस्था में मौत के घाट उतारने वाला साइको किलर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया । गिरफ्तारी के दौरान साइको किलर ने गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को भी नहीं छोड़ा , साइको किलर ने अंधाधुन चाकू से वार कर पांच पुलिसकर्मियों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया घायल पुलिसकर्मी में से एक सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर एवं दूसरा पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया ।

मिली जानकारी अनुसार समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में साइको किलर ने फिल्मी स्टाइल में पिछले 10 दिनों के अन्दर में घर के बाहर सोये हुए 6 लोगों पर हथौड़ी से जानलेवा हमला किया। जिसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है एवं तीन लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

लगातार हो रही इस घटना से ना सिर्फ इलाके के लोग दहशत के माहौल में जी रहे थे बल्कि पुलिस को इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले किलर का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था लेकिन  विभूतिपुर के सिंघिया में हत्या करते साइको किलर की शैतानी का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया और सीसीटीवी के आधार पर एसडीपीओ अरुण कुमार दुबे के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई जिसमें विभूतिपुर थाना के पुलिसकर्मी और रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी ने जान की परवाह नहीं करते हुए बहुत ही दिलेरी के साथ उसे सिंघिया से गिरफ्तार किया है ।

फोटो : बरामद हथियार

साइको किलर की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण वार्ड नंबर 9 निवासी खूबी शर्मा के पुत्र जगदीश शर्मा के रूप में की गई है । साइको किलर ने हत्या का कारण कुछ नहीं बताया है । गिरफ्तारी के बाद से अब तक देवी देवता का नाम रट रहा हैं। इसकी जानकारी रोसड़ा एसडीपीओ अरुण कुमार दुबे ने रोसड़ा थाना परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि साइको किलर को जेल में अलग सेल में रखने के लिए लिखा जायेगा । उन्होंने बताया साइको किलर सोये अवस्था में 6 लोगों पर जानलेवा हमला किया है । जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है और 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने साइको किलर के पास से तीर धनुष, चाकू सहित अन्यं हथियार बरामद किया है। साइको किलर की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही दहशत में जी रहे विभूतिपुर थाना क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।


Spread the news