कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय सिकरहटी के प्रांगण में अक्षर आंचल के तहत शिक्षा स्वयं सेवकों की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता राज्य संसाधन समूह के सदस्य मानवेंद्र कुमार ने किया।
बैठक का संचालन प्रखंड केआरपी रेखा कुमारी ने किया। बैठक में मौजूद प्रखंड के विभिन्न पंचायत के टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवक को मानवेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए सभी टोला सेवक व स्वय शिक्षक सुबह 7 बजे से 9 बजे तक शैक्षणिक रुप से कमजोर बच्चों के लिए कोचिंग संचालन कर पठन-पाठन को सुचारु रुप से चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 20 असाक्षर महिलाओं के लिए साक्षरता केंद्र संचालित करेंगे। सभी शिक्षा स्वयं सेवक संबंधित विद्यालय में नामांकन 6 वर्ष 14 वर्ष के आयु के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए। सभी शिक्षा स्वयं सेवक अपने पोषक क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के मैट्रिक प्रमाण पत्र के अनुसार आधार कार्ड एवं पैन कार्ड सही करवाना सुनिश्चित करेंगे। ताकि छात्र छात्राओं को खाता खुलवाने में आसानी होगा। विद्यालय खुलने से पूर्व बच्चों को तैयारी करवा कर विद्यालय पहुंचेंगे। साथ-साथ 2 घंटा विद्यालय के पठन पाठन में सहयोग करेंगे।स भी शिक्षा स्वयं सेवक के बीच ड्रैस वितरण किया गया।
मौके पर शिक्षा स्वयं सेवक के जिलाध्यक्ष जयकृष्ण सरदार, केआरपी रेखा कुमारी, विपिन सरदार, रहमत अली, विष्णुदेव सरदार, कुमोद कुमार, सहीत दर्जनों टोला सेवक, शिक्षा स्वय सेवक मौजूद थे।