मधेपुरा : हल्का कर्मचारी पर हरिजन के साथ बदसुलूकी का इल्जाम  

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार: अंचल कार्यालय, कुमारखंड के हल्का कर्मचारी के विरुद्ध बहादुर सरदार ने कुमारखंड थाना में आवेदन देकर बदसुलूकी आरोप लगाया है।

थाना में दिए आवेदन में बहादुर सरदार ने बताया है कि अंचल कार्यालय, कुमारखंड में वह सोमवार को जमीन का लगन रसीद कटवाने गए, जहां हल्का कर्मचारी हेम कुमार झा कार्यालय में मौजूद थे, बैठने के लिए टेबल लगा हुआ था। जैसे ही टेबल पर बैठे कर्मचारी हेम कुमार झा ने उन्हें जाति सूचक शब्द का उपयोग कर कहा कि हरिजन (बाँतर) तुम्हारे जैसे हरिजन से जमीन छुआ जाता है। और जब उन्होंने ने इस बात का विरोध किया तो टेबल से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और साथ ही धमकी दिया गार्ड को बुलाकर अंदर करवा दूंगा।

इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया आवेदन मिला है, सीओ से बात कर रहे है। वहीँ इस बाबत हल्का कर्मचारी हेम कुमार झा ने बताया मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठा और बेबुनियाद है।


Spread the news