मधेपुरा : NDA की ऐतिहासिक जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं मनाया जश्न 

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत पर गुरूवार को शहर के सिनेमा चौक पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे मिठाईयां खिलायी। वहीं कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा लोकसभा सीट से दिनेशचन्द्र यादव के भारी मतों से विजयी होने पर जश्न मनाया।

भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज कुमार भगत ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत ने साबित कर दिया कि जाति धर्म जैसे सभी समीकरणो से उपर उठकर जनता परिवार वाद एवं निजी स्वार्थ की राजनीति को नकार दिया है। वहीं कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह को बधाई दिया।

इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज कुमार भगत, उपाध्यक्ष कन्हैया जयसवाल, महामंत्री विजय कुमार, अतिपिछड़ा नगर अध्यक्ष विनोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, वरिष्ठ नेता उपेन्द्र आनंद, ललिता आनंद, रंजित कुमार सिंह, भाजयुमो नगर अध्यक्ष अनुपम सिंह छोटू, नगरमंत्री पवन पासवान, सुनिल सिंह, संतोष संगम, अभिषेक आनंद, राजीव जयसवाल, रामफल मंडल, बच्चन कुमार, रविन्द्र गुप्ता, रवि जयसवाल, प्रदीप भगत, रविकांत राय, कुन्दन कुमार, प्रीतम सिंह, सुरज, राहुल, मुशन ऋषिदेव, रविन्द्र भगत, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School