बिहार और कटिहार में हार के लिए महागठबंधन जिम्मेवार: राहत कादरी

Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति

पटना/बिहार : कटिहार में कांग्रेस प्रत्याशी की हार पर एनसीपी के युवा अध्यक्ष सह प्रवक्ता राहत कादरी ने खुले तौर पर कहा कि अगर कटिहार लोकसभा सीट महागठबंधन से एनसीपी को मिलती तो निश्चित तौर पर 2014 की भांति जीत को दोहराती। आगे श्री कादरी ने कहा कि एनसीपी को महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनाना महागठबंधन को भारी पड़ गया ।
कादरी ने महागठबंधन के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि भविष्य में लालच में पड़ने से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर बिहार में फासीवादी ताकतों से लड़ना है तो एनसीपी के बिना लड़ाई अधूरी है। साथ ही श्री कादरी ने कहा कि मैं कन्हैया कुमार की हार से स्तब्ध और इसका जिम्मेदार महागठबंधन को मानता हूं। वहीं कटिहार की जीत के लिए सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी को बधाई देते हुए कहना चाहता हूं कि वो कटिहार के विकास को गति देने की दिशा में काम करें।


Spread the news
Sark International School